facebook से भर गया है युवाओं का मन, पिछले दो साल में कम हुए 1.5 करोड़ यूजर…

दुनिया का सबसे बड़ी सोशल मीडिया साइट फेसबुक से अब लोगों का मोह भंग हो रहा है। इसका ताजा प्रमाण यह रिपोर्ट है जिसमें कहा गया है कि पिछले दो सालों में 15 मिलियन यानि 1.5 करोड़ लोगों ने फेसबुक को अलविदा कह दिया है। हालांकि यह आंकड़ा सिर्फ अमेरिका का है।

दूसरे शब्दों में कहें तो साल 2017 से अभी तक 1.5 करोड़ यूजर्स ने फेसबुक छोड़ा है।

facebook

इसकी जानकारी अमेरिकी मार्केट रिसर्च कंपनी इडिशन रिसर्च ने अपनी नई रिपोर्ट में दी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में 12-34 साल के यूजर्स फेसबुक से मुंह मोड़ रहे हैं, जबकि गौर करने वाली बात यह है कि फेसबुक के सबसे ज्यादा यूजर्स इसी उम्र के बीच के हैं।

इडिशन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पिछले दो सालों में फेसुबक पर प्राइवेसी को लेकर कई बार बवाल हुआ है।

एप्पल प्रमुख ने twitter पर बदला अपना नाम, तो ट्रंप ने इस तरह ली चुटकी…

कैंब्रिज एनालिटिका डाटा स्कैंडल के अलावा कई थर्ड पार्टी ऐप के साथ भी यूजर्स की निजी जानकारी साझा करने का मामला सामने आया है।

उसके बाद से यूजर्स फेसबुक से भाग रहे हैं। वहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एक और जहां फेसबुक पर युवाओं की संख्या कम हो रही है, वहीं दूसरी ओर बुजुर्ग यूजर्स की संख्या बढ़ रही है।

LIVE TV