अभी तक आप लोग फेसबुक प्लेटफार्म को दोस्ती, चैटिंग, एडवरटाइजिंग करने के लिए इस्तेमाल करते हैं पर अब जल्दी आपको फेसबुक मेंं एक जबरदस्त नया फीचर मिलने वाला है। फेसबुक जल्द ही अपने यूजर्स के लिए डेटिंग की सुविधा शुरू कर सकती है।
मिली जानकारी के मुताबिक, फेसबुक अभी इस फीचर कि टेस्टिंग अपने कर्मचारियों पर कर रहा है। इसके पहले फेसबुक के एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस में घोषणा की गई थी कि कंपनी एक डेटिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रही है और जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा।
आपको बता दे कि अभी यह टेस्टिंग सिर्फ अमेरिकी कर्मचाारियों पर हो रही है और इस बात कि जानकारी इंडिपेंडेंट ऐप रिसर्चर जेन मानचुन वॉन्ग ने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट पोस्ट करके दी है।
इस स्क्रीनशॉट के अनुसार फेसबुक ने इस प्रोडक्ट की टेस्टिंग शुरू कर दी। स्क्रीनशॉट में यह भी बताया गया हैं कि इस टेस्टिंग का मतलब अपने सहयोगियों के साथ डेटिंग करना बिल्कुल नहीं है।
यह भी पढ़े: Whatsapp देने जा रही यूजर्स को नया तोहफा, इस फीचर पर कर रही है काम
इस टेस्टिंग के लिए उन्हीं कर्मचारियों को चुना गया है, जिन्होंने इस फीचर की डॉगफूडिंग का विकल्प चुना है। कर्मचारियों पर इसकी टेस्टिंग करके फेसबुक एंड-टू-एंड यूजर एक्सपीरियंस और यूजर इंटरफेस में आने वाली समस्याओं का पता लगाना चाहती है। स्क्रीनशॉट में लिखा है कि डॉगफूडिंग के द्वारा इस फीचर को टेस्ट करने का मकसद कर्मचारियों से सहयोग लेना है। इससे किसी के काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़े: Google ने दी पुनर्वास केंद्रों के विज्ञापनों को दी मंजूरी, लम्बे समय से लगा रखा था प्रतिबंध
फेसबुक ने अपने कर्मचाारियों से कहा कि इस टेस्टिंग के दौरान वे फेक डाटा से अपनी डेटिंग प्रोफाइल बनाये और इस फीचर को लोगों में लॉन्च होने से पूरा फेक डाटा डिलीट कर दिया जायेगा।
हमें लगता इस जानकारी से फेसबुक यूजर्स को खुशी जरूर हुई होगी कि इस फीचर के लॉन्च होने के बाद फेसबुक डेटिंग फीचर का उपयोग
लोग अपने जीवनसाथी को ढूढने के लिए भी कर पाएंगे।