फेक एकाउंट कंट्रोल करने के लिए फेसबुक लाया नया फीचर, कर रहा ‘आधार’ की डिमांड
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के नागरिकों की पहचान के लिए एक मात्र आधार कार्ड को सर्वोपरी बनाने के बाद आज हर जगह इसी का बोलबाला है। मानों अन्य पहचान पत्र इसके सामने पानी कम चाय मालूम से जान पड़ने लगे हैं। फोन नंबर को आधार से लिंक कराने के बाद अब इसी दिशा में सोशल मीडिया भी अपना कदम बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।
बता दें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की पसंद बन चुके फेसबुक ने एक नए फीचर का ट्रायल शुरू किया है, जो आधार से ताल्लुक रखता है। इस फीचर को लागू करने का मकसद फेक एकाउंट पर लगाम लगाना और यूजर्स की अपनों के बीच पहुँच को आसान बनाना है।
भारत-पाकिस्तान सीमा संघर्ष पर चीन ने दिया शांति का उपदेश
फेसबुक के स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, आधार कार्ड में लिखा नाम इस्तेमाल करने से यूजर्स ज्यादा से ज्यादा लोगों से आसानी से जुड़ पाएंगे। हम चाहते हैं कि लोग उसी नाम से अकाउंट बनाएं जिस नाम से वो जाने जाते हैं।
स्पोक्सपर्सन ने बताया कि ये एक छोटा सा टेस्ट है जिसमें यूजर्स को सिर्फ ऑप्शन के तौर पर आधार में लिखा नाम इस्तेमाल करना है।
बता दें कि फेसबुक यूजर्स का आधार नंबर नहीं मांग रहा बल्कि सिर्फ आधार में लिखा नाम इस्तेमाल करने की ‘सलाह’ दे रहा है। ये अभी भी यूजर की मर्जी है कि वो किस नाम से अकाउंट बनाना चाहता है।
इस फीचर के तहत फेसबुक पर नया अकाउंट बनाने वाले यूजर्स से उनका आधार कार्ड में लिखा नाम मांगा जा रहा है। अभी ये फीचर देश के छोटे से हिस्से में टेस्ट किया जा रहा है। इसलिए ज्यादातर यूजर्स को ये दिखाई नहीं देगा।
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के उपाध्यक्ष ली को मिल सकता है कठोर दंड
फेसबुक के मुताबिक, इस कदम से वो ज्यादातर लोगों को अकाउंट में अपना असली नाम यूज करने के लिए बढ़ावा देना चाहता है। माना जा रहा है कि इस फीचर से फेसबुक फेक आईडी के जाल को भी रोकना चाहता है।
फिलहाल इस पहल को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः भविष्य में एकाउंट ब्लॉक होने की स्थिति में मांगे जाने वाले पहचान पत्र के तौर पर भी आधार को प्रमुखता दी जाए।
देखें वीडियो :-