सोशल मीडिया के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी फेसबुक ने भी अब फेक न्यूज और नकली अकाउंट पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है।आजकल चुनाव में फेसबुक के बढ़ते दुरुपयोग को रोकने और विज्ञापनों में पारदर्शिता लाने के लिए भी कई कदम उठाए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये हिंसा फैलने और कुछ अन्य मामलों को लेकर फेसबुक को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें:सिंगापुर एयरलाइंस ने उतारा ब्लॉकचेन-आधारित लॉयल्टी डिजिटल वॉलेट
ये था मामला- फेसबुक की लोकप्रियता को देखते हुए पिछले समय के चुनावों में बहुतायत में फेसबुक का प्रयोग किया गया था। जब से फेसबुक इतना लोकप्रिय हुआ है कहीं न कहीं इसके दुरुपयोग की भी बातें सामने आती रहीं हैं।
फेसबुक पर 2016 के अमेरिकी चुनाव में गलत तरीके से लोगों को प्रभावित करने का आरोप लगा था। फेसबुक के वरिष्ट अधिकारी ने बताया कि इस साल अब तक फेसबुक ने इटली, कोलंबिया, तुर्की और अमेरिका में झूठी खबरों पर नकेल के लिए कुछ कदम उठाए हैं। इस साल के आखिर तक दुनियाभर में 50 से ज्यादा देशों में होने वाले चुनावों पर हमारी नजर रहेगी।
ब्लॉक होंगे संदिग्ध अकाउंट – उन्होंने बताया कि मशीन लर्निंग की मदद से नकली अकाउंट को ब्लॉक करना और हटाना ज्यादा आसान हुआ है। चक्रवर्ती ने कहा कि नकली अकाउंट बंद करना इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि सोशल मीडिया पर अक्सर गलत बातों के स्रोत ऐसे ही अकाउंट होते हैं।
यह भी देखें:-