Facebook देगा अपने यूजर्स को Dark Mode सपोर्ट, इस तरह कर सकेंगे इस्तेमाल

इन दिनों दिवाली के अवसर पर सभी कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं को कुछ ना कुछ तोहफा दिया है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया एप फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए बड़ा एलान किया है। फेसबुक को अब आप डार्क मोड ऑपशन के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। अच्छी बात तो यह है कि एंड्राइड के साथ ios के यूजर्स भी इस नए फीचर का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि Jane Manchun ने Twitter के माध्यम से मोबाइल पर डॉर्क मोड की पब्लिकली टेस्टिंग का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही फेसबुक ने इस डार्क मोड का एलान कर दिया था जिसके बाद से अब आप इस फीचर का लुफ्त उठा सकते हैं। हम आपको इस फीचर को इस्तमाल करने के लिए पूरी जानकारी देंगे।

कुछ इस तरह करें डार्क मोड का प्रयोग

  • मोबाइल पर Facebook के डॉर्क मोड के लिए सबसे पहले आपको Play Store पर जाकर अपडेट करना होगा।
  • जिसके बाद आपको Facebook ऐप पर डॉर्क मोड को टर्न ऑन करने के लिए मोबाइल के टॉप राइट कॉर्नर पर क्लिक करना होगा।
  • फिर Setting & Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यदि डॉर्क मोड आपके फोन पर रोलआउट हो गया है, तो Dark Mode आपको दिख जाएगा।
  • इसके बाद Dark Mode पर टैप करके इसे इनेबल करना होगा। जिसके बाद ही आप इस कूल फीचर का आनंद ले सकते हैं।

क्या हैं डार्क मोड के फायदे

  • इस मोड से आपके मोबाइल की ब्राइटनेस बैलेंस्ड रहती है।
  • यदि आप इस मोड का प्रयोग करते हैं तो आपके मोबाइल की बैटरी बेहद कम खर्च होगी।
  • आप में से बहुत से लोग रात में फोन चलाते हैं जिससे आपकी आंखों पर असर पड़ता पर यह एप आपकी आंखो का पूरा ख्याल रखेगा।
LIVE TV