मलेशिया में अगवा भारतीय व्यापारियों को छुड़ाया गया : सुषमा

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि अगस्त के शुरुआत में अपहृत दो व्यापारियों को मुक्त करवा लिया गया है। सुषमा स्वराज ने मंगलवार देर रात ट्वीट कर कहा, “व्यापारिक उद्देश्यों के लिए मलेशिया गए आर.पी. वैद्य और के.पी. वैद्य का 3 अगस्त को अपहरण कर लिया गया था।”

सुषमा
उन्होंने कहा, “मुझे यह बताने में खुशी हो रही है कि हमारे उच्चायुक्त मृदुल कुमार व उनकी टीम के प्रयासों के साथ मलेशिया पुलिस ने 6 अगस्त को दोनों भारतीयों की रिहाई को सुनिश्चित किया।”

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के डोम्बिवली में फिश एक्सपोर्ट कंपनी चलाने वाले वैद्य बंधुओं ने 1 अगस्त को मलेशिया पहुंचने के बाद अपने परिजनों को सूचित किया था कि उन्हें अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया है और फिरौती के तौर पर 1 करोड़ रुपये मांग रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- PM मोदी सहित कई बड़े दिग्गजों ने दी करूणानिधि को अंतिम विदाई

इसके बाद उनके परिजनों ने भारत में पुलिस से मदद मांगने के अलावा सुषमा स्वराज और मलेशिया स्थित भारतीय दूतावास से मदद मांगी।

एक अन्य ट्वीट में सुषमा स्वराज ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) तट पर एक जहाज में बिना वातानुकूलन और बिजली के अभाव में हीटस्ट्रोक से जूझ रहे दो भारतीयों को वापस भेजा जा रहा है।

उन्होंने कहा, “हम फुजाइराह से एमवी महर्षी वामदेवा के चालक दल के सदस्य रोहित पाल और ऋषभ गुप्ता को वापस बुला रहे हैं।”

LIVE TV