ऑनलाइन प्लेटफार्म्स पर स्मार्टफोन की बिक्री में फ्लिपकार्ट का जलवा कायम

नई दिल्ली। विशेष ऑनलाइन लांच और मजबूत प्रचार के कारण 2018 की पहली तिमाही में देश में बिके कुल स्मार्टफोन चैनलों का रिकार्ड 38 फीसदी हिस्सा ऑनलाइन प्लेटफार्म्स ने हासिल किया, जिसमें फ्लिपकार्ट सबसे आगे रही।

फ्लिपकार्ट

काउंटरपॉइंट रिसर्च की ‘मार्केट मॉनिटर’ सेवा के मुताबिक, ऑनलाइन स्मार्टफोन बाजार में 54 फीसदी हिस्सेदारी के साथ फ्लिपकार्ट ने अपना प्रभुत्व बरकरार रखा है, जबकि अमेजन दूसरे स्थान पर है और उसकी 30 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है। इसके बाद मी.कॉम की 14 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है।

यह भी पढ़ें:- हमले के बाद कार्रवाई न होने से नाराज डॉक्टर कफील के परिजन, आईजी क्राइम को सौंपा प्रार्थना पत्र

ऑनलाइन प्लेटफार्म्स पर बिकनेवाले स्मार्टफोन्स में श्याओमी 57 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है। उसके बाद सैमसंग 14 फीसदी और हुआवेई (ऑनर) की हिस्सेदारी आठ फीसदी है।

काउंटरपॉइंट के शोध विश्लेषक कर्ण चौहान ने बताया, “2018 की पहली तिमाही में ई-कॉमर्स खंड ऑफलाइन खंड की तुलना में कहीं अधिक तेजी से आगे बढ़ा। इस दौरान साल-दर-साल आधार पर स्मार्टफोन की ऑफलाइन बिक्री में तीन फीसदी की कमी आई। वहीं, ऑनलाइन खंड की बिक्री में चार फीसदी की तेजी दर्ज की गई।”

ऑनलाइन बिक्री को नए मॉडल लांच करने के साथ ऑनलाइन प्लेटफार्मो द्वारा आक्रामक प्रस्तावों से भी बढ़ावा मिला।

LIVE TV