ESIC कामगार हॉस्पिटल में आग का तांडव, 8 की मौत, 147 झुलसे

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुबंई के अंधेरी स्थित ईएसआईसी कामगार अस्पताल में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक छह महीने का बच्चा भी शामिल है। वहीं हादसे में 147 लोग झुलस गए हैं। घायलों में अधिकतर मरीज व कर्मचारी हैं। उन्हें मुंबई के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईएसआइसी कामगार अस्पताल में सोमवार शाम अचानक आग लग गई और कुछ ही देर में आग ने भीषण रुप ले लिया। इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया, आग लगने का कारण शॉट सर्किट हो सकता है।

यह आग एमआईडीसी इलाके स्थित पांच मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल पर लगी। जिसके चलते अस्पताल में पहले से भर्ती मरीजों को निकट के आधा दर्जन अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया है।

अस्पताल से सुरक्षित निकाले गई लोगों में तीन की मौत सेवन हिल्स अस्पताल में हुई, तो वहीं दो की मौत कॉपर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। इस हादसे में एक छह महीने के बच्चे की भी मौत हो गई। हादसे में अब तक कुल 8 लोगों की मरने की पुष्टि की जा चुकी है।

आईपीएल नीलामी : उनादकट 8.4 करोड़ में राजस्थान पहुंचे, शमी हुए पंजाब के
केन्द्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने मुंबई के ईएसआईसी अस्पताल में भारी आगजनी में मारे गये लोगों के परिवार वालों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायल लोगों को दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की है।

LIVE TV