1 मई से अमेरिका में बैन हुई पाकिस्तानी राजनयिकों की एंट्री

इस्लामाबाद। 1 मई 2018 से पाकिस्तानी राजनयिकों की एंट्री अमेरिका में बंद हो जाएगी। अमेरिका में राजनयिकों को प्रतिबंधित करने की सूचना कई दिन से मीडिया में चल रही थी, लेकिन अमेरिका ने अब यह साफ कर दिया हैं।

डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के पीएम

इस बात को खुद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने स्वीकारते हुए कहा हमें अमेरिका से अधिकारिक सूचना मिली हैं कि वहां 1 मई 2018 से पाकिस्तानी राजनयिकों पर प्रतिबंध लग जाएगा। इससे पहले अमेरिका के एयरपोर्ट पर पाकिस्तान के पीएम की कपड़े उतरवाकर ली गई तलाशी से पाकिस्तान की पूरे विश्व में बड़ी किरकिरी हुई थी।

यह भी पढ़े: लंदन से सीधे जर्मनी रवाना हुए मोदी, पाकिस्तानी पीएम से रद्द की मुलाकात

प्रवक्ता फैजल ने इस्लामाबाद में कहा, कि हम लोग एक-दूसरे के संपर्क में हैं औऱ मुझे आशा हैं कि यह मामला जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा। यह मुद्दा मुख्यतौर पर पारस्परिकता का है। हम फिलहाल इस पर कुछ नहीं कह सकते हैं।

यह भी पढ़े: ब्रिक्स देशों में भारत की आर्थिक विकास दर सर्वाधिक : रिपोर्ट

फैजल का यह बयान अमेरिकी अंडर सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर पॉलिटिकल अफेयर्स थॉमस शैनन के बयान के एक दिन बाद आया है। जिसमें शैनन ने कहा था कि अमेरिका वाशिंगटन में पाकिस्तान के राजनयिकों पर ठीक उसी तरह के प्रतिबंध लगाएगा, जैसा पाकिस्तान ने उनके राजनयिकों पर इस्लामाबाद में लगाए हैं।

LIVE TV