लंदन से सीधे जर्मनी रवाना हुए मोदी, पाकिस्तानी पीएम से रद्द की मुलाकात
नई दिल्ली। अपने पांच दिनों के विदेशी दौरे पर गये पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बदलाव हुआ हैं। पीएम को लंदन में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी से मुलाकात करनी थी, लेकिन इस मुलाकात को रद्द करते हुए पीएम मोदी अब लंदन से सीधा जर्मनी के लिए रवाना हो चुके हैं। पीएम वहां जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से मुलकात करेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यह साफ कर दिया है कि पीएम मोदी पाकिस्तान के पीएम से नहीं मिलेंगे। दरअसल पीएम मोदी राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्रिटेन गये थे। जहां पर उनकी मुलाकात शाहिद खाकान अब्बासी से होनी थी लेकिन नहीं हुई और न ही मुलाकात की कोई आशा दिख रही हैं।
यह भी पढ़े: ब्रिक्स देशों में भारत की आर्थिक विकास दर सर्वाधिक : रिपोर्ट
ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने यह मुलाकात आतंकवाद पर पाकिस्तान के रवैये को लेकर नहीं की। जाहिर है कि नरेंद्र मोदी ने पीएम बनने के बाद पाकिस्तान से रिश्ते मजबूत करने की कोशिश की थी। उन्होंने पाकिस्तान में जाकर नवाज शरीफ से मुलाकात भी की थी, लेकिन लगातार हो रहे आतंकी हमलों पर चुप्पी साधे पाक और आये दिन सीजफायर का उल्लंघन कर पाक ने रिश्तों के सुधरने की उम्मीदों में खटास डाल दी हैं। लंदन में पीएम मोदी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर दिए गया बयान भी काफी चर्चा में हैं।
इसके अलावा विदेश मंत्रालय ने लंदन के पार्लियामेंट स्क्वाय में भारतीय झंडे को फाड़ने पर सख्त ऐतराज जताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि भारत ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है।
यह भी पढ़े: पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक के भारत के दावे को ‘आधारहीन’ बताया
ब्रिटेन ने इस घटना पर दुख जताया है। रवीश कुमार ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन अभी तक सिर्फ उस झंडे की जगह दूसरा झंडा लगा दिया गया है और अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है सिर्फ जांच चल रही है।