छत से लटकता मिला इंजीनियर का शव, आत्महत्या का अंदेशा, लेकिन यहां फंसा मामला

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ने एक सरकारी इंजीनियर का शव उसके ही कमरे में छत से लटकता बरामद किया। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मानकर जांच शुरू कर दी है।

आत्महत्या

पुलिस के अनुसार, जहानाबाद जिले के रहने वाले अक्षय कुमार यहां बीबीगंज मुहल्ले में एक किराए के मकान में रहते थे। पुलिस ने मकान मालिक की सूचना के बाद इंजीनियर का शव कमरे की छत से लटकता बरामद किया है।

सदर थाना के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि अक्षय मुजफ्फरपुर के योजना विभाग में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत थे। सुबह जब उनका कमरा नहीं खुला, तब घर के मालिक ने किसी अनहोनी की आशंका से इसकी सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें:- मोदी सरकार को राफेल डील पर ऐसे छोड़ने वाली नहीं कांग्रेस, लगा दिया ये बड़ा आरोप

पुलिस जब कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची, तब वहां अक्षय का शव छत से लटकते पाया।

यह भी पढ़ें:- MP मे राहुल ने खोली BJP विधायकों की पोल, PM की इस योजना को कठघरे में ला दिया

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। अब तक कमरे से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं किया गया है। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर जांच में जुटी है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV