ENG vs IND : एमएस धोनी और सैफ अली खान दिखे वेस्टइंडीज के दिग्गज के साथ ,पहले वनडे से ली गई तस्वीर वायरल

Karishma Singh

मंगलवार को लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को हरा दिया, दर्शकों में मेहमानों की एक स्टार कास्ट थी। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी बॉलीवुड और महान खिलाड़ी ने मेन इन ब्लू के पिछले दो मैचों में भाग लेना सुनिश्चित किया है। सुपरस्टार सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना और बेटे तैमूर के साथ मेन इन ब्लू को एक्शन में देखने लंदन आए थे।भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और वेस्टइंडीज के महान सलामी बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज भी मौजूद थे ।

ग्रीनिज और सैफ अली खान के साथ धोनी की एक तस्वीर ट्विटर पर वायरल हो गई है, जिसमें कई यूजर्स ने फोटो शेयर किया है। तीनों की तस्वीरों ने इंटरनेट पर भूचाल लादी है |

dns9jtjo

करीना कपूर ने ग्रीनिज और सैफ अली खान की एक तस्वीर भी अपनी इंस्टाग्राम कहानियों पर साझा की, साथ ही मैच के अन्य तस्वीर भी।

LIVE TV