बैंक में कर्मचारियों ने किया 20 लाख का गबन, शक के घेरे में मैनेजर

रिपोर्ट- अहसान अंसारी

सितारगंज। सितारगंज बैंक ऑफ बड़ौदा में खजांचियो ने 20 लाख का गबन किया। ब्रांच मैनेजर एमएस गर्ब्याल ने बीती 30 जुलाई को थाने में तहरीर देकर प्रधान रोकडिया और संयुक्त प्रबंधक के खिलाफ 20 लाख रुपए के गबन की तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। बैंक मैनेजर पर देरी से रिपोर्ट दर्ज कराने  को लेकर बना चर्चा का विषय आखिर बैंक से कैश हैंड ओवर लेते समय कैश क्यों नहीं मिलाया गया था।

BANK OF BARODA

आपको बता दे की सितारगंज की बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के रखवालो ने अपने ही बैंक के खजाने में 20 लाख का गबन करने वाले दोनों बैंक कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

आपको बता दे  कि बैंक में कार्यरत योगेन्द्र सिंह वल्दिया पुत्र बीएस वल्दिया प्रधान रोकडिया व मनोज कुमार बाजपेई पुत्र रमेश बाजपेई संयुक्त प्रबंधक के पद पर  थे। दोनों कैश के रखवालों ने अपनी ही अभिरक्षा में रखे गए बैंक के खजाने से 20 लाख रुपए गायब किए थे। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि बैंक प्रबंधक द्वारा दी गई तहरीर पर दोनों कर्मचारियों के खिलाफ 20 लाख रुपए के गबन करने के मामले में आईपीसी की धारा 409 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े: सावन के दूसरे सोमवार को भक्त कर रहे दक्षप्रजापति महादेव मंदिर में जलाभिषेक

वहीं दूसरी तरफ बैंक मैनेजर पर सवालिया निशान बन गया है की 19-07-2017 को गबन की जानकारी मिलने के बाद 11 दिन तक आखिर प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं कराई गई जब इसकी जानकारी 19-07-2017 को मिल गई थी तो अभी तक बैंक मैनेजर किस चीज़ की उम्मीद लगाए बैठे थे यह भी चर्चा का विषय बना रहा है।

LIVE TV