इलेक्ट्रिक वायर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

रिपोर्ट- संजय

हरिद्वार। औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में सोमवार देर रात हुए एक अग्निकांड में वायर बनाने की एक फैक्ट्री का बेसमेंट जलकर राख हो गया। इस दौरान बेसमेंट में रखी लाखों रुपए की वायर भी आग की भेंट चढ़ गई। देर रात तक दमकल विभाग की करीब 8 गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास करती रही लेकिन आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है आग लगने के पुख्ता कारणों का अभी पता नहीं चला है।

factory

आपको बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित सेक्टर 8 में नीलगिरी इलेक्ट्रिकल्स नामक इलेक्ट्रिक वायर बनाने की फैक्ट्री है इसके बेसमेंट में लिफ्ट लगाने का काम चल रहा था। वेल्डिंग के दौरान चिंगारी निकली जिससे गोदाम में रखे माल ने आग पकड़ ली सीएफओ राजेंद्र सिंह खाती ने बताया की इस अग्निकांड को बुझाने के लिए दमकल की करीब 8 गाड़ियां विभिन्न फायर स्टेशन से बुलाई गई।

यह भी पढ़े: रविवार को खुला रहता है यह इस्लामिया स्कूल, शिक्षकों को नहीं उर्दू का ज्ञान

आग पर अभी तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है फिलहाल आप को ऊपरी मंजिल पर जाने से रोका जा रहा है इस अग्निकांड में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।

LIVE TV