चुनाव के पहले ही दिखायी दे गई NDA में फूट, इस पार्टी के अध्यक्ष ने खोली कलई

पटना। बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेता भले ही लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे में कहीं कोई विवाद नहीं होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के लोकसभा चुनाव में सात सीटों के दावे ने राजग के इस दावे की पोल खोल दी है।

अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस

लोजपा नेता और बिहार के मंत्री पशुपति कुमार पारस ने यहां मंगलवार को कहा कि लोजपा किसी भी हालत में सात सीटों से कम पर समझौता नहीं करेगी।

उन्होंने कहा, “हम पहले भी सात सीटों पर चुनाव लड़े थे और इस बार भी सात सीटों की मांग करेंगे। पार्टी की लोकप्रियता पहले से काफी बढ़ी है, और इस कारण लोजपा को झारखंड और उत्तर प्रदेश में भी सीटें चाहिए।”

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि अभी सीट बंटवारे को लेकर राजग में कहीं कोई चर्चा नहीं हुई है।

ये है बीजेपी का 2019 के लिए सबसे कारगर हथियार, CM योगी इसे बता रहे जीत का “ब्रम्हास्त्र

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भाई पारस के इस बयान के बाद बिहार में राजग में सीट बंटवारे को लेकर एकबार फिर सियासी पारा गर्म होने की उम्मीद जताई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में लोजपा, रालोसपा और भाजपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था, परंतु जद (यू) के राजग में शामिल होने के बाद लोजपा, रालोसपा की सीटें कम होने की आशंका है।

LIVE TV