चुनाव आयोग पहुंचे जद-यू नेता, पार्टी निशान पर ठोंका दावा
नई दिल्ली| जनता दल-युनाइटेड (जद-यू) का एक प्रतिनिधिमंडल पार्टी सांसद आर.सी.पी. सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को चुनाव आयोग (ईसी) से मिला और पार्टी के चुनाव चिन्ह पर दावा ठोंकते हुए कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के पास इस चिन्ह पर दावा जताने का कोई आधार नहीं है। पिछले महीने शरद यादव ने आयोग को एक ज्ञापन सौंपकर पार्टी के चुनाव चिन्ह पर अपना दावा जताया था।
चुनाव आयोग पहुंचे नेता
जद-यू के महासचिव संजय झा ने बताया, “आज (शुक्रवार को) हमने चुनाव आयोग से मिलकर पार्टी से संबंधित सभी दस्तावेजी सबूत दाखिल किए। हमने बिहार के हमारे 71 विधायकों तथा 30 विधान पार्षदों का शपथपत्र दाखिल किया है। साथ ही दो लोकसभा सांसदों और 7 राज्यसभा सांसदों का भी शपथपत्र दाखिल किया है। इन सभी ने हलफनामे में (मुख्यमंत्री) नीतीश कुमार के प्रति समर्थन जताया है।”
मेघालय चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर, इसाई बहुल राज्य की कमान आई इनके हाथ
झा ने बताया कि इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल ने आयोग को ‘राष्ट्रीय कार्यकारिणी, राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों और पार्टी के पदाधिकारियों के बहुमत’ का समर्थन पत्र भी सौंपा।
उन्होंने कहा, “हमने तीनों चुनाव आयुक्तों से यह भी कहा कि शरद यादव के पास पार्टी पर दावा करने का कोई दस्तावेजी सबूत नहीं है। अगर कोई होता तो वह अब तक उसे दाखिल कर चुके होते।”
झा ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से कहा कि शरद यादव केवल मामले को लटकाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि जद-यू ने राज्यसभा सभापति के पास उन्हें अयोग्य घोषित करने का अनुरोध पत्र भेजा हुआ है।
अभी-अभी : गोवा जाने वाले पर्यटक रहें सावधान, लग सकती है ये बड़ी रोक, अब नहीं कर पाएंगे…
उन्होंने कहा, “कहा जा रहा है कि शरद यादव ने राज्यसभा सभापति से कहा कि मामले की सुनवाई ईसी में हो रही है, इसलिए अयोग्यता के मामले को वे फिलहाल स्थगित कर दें, जब तक कि ईसी का फैसला नहीं आ जाता। वह ऐसा करके केवल मामले को लटकाना चाहते हैं।”
जद-यू का कहना है कि शरद यादव ने खुद से पार्टी छोड़ दी है और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हो गए हैं।
इस प्रतिनिधिमंडल में आर.सी.पी. सिंह, संजय झा, ललन सिंह और के.सी. त्यागी शामिल थे।