मेघालय चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर, इसाई बहुल राज्य की कमान आई इनके हाथ
नई दिल्ली। ईसाई बहुल राज्य मेघालय में अगले वर्ष होने वाले चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री के.जे. अल्फोंस को राज्य में भाजपा का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। अल्फोंस को रविवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शामिल किया गया था। उन्हें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा चुनाव प्रभारी चुना गया है।
भाजपा सचिव और मेघालय के प्रभारी, नलिन कोहली ने बताया कि “यह एक सराहनीय कदम है। अल्फोंस एक ऊर्जावान अधिकारी हैं और हाल ही में उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। मेघालय के चुनाव प्रभारी के रूप में उनकी नियुक्ति ने राज्य में पार्टी की संभावनाओं को बढ़ा दिया है।”
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार का हिस्सा बनने वाले ईसाई समुदाय के इकलौते प्रतिनिधि, अल्फोंस ने गुरुवार को दिलचस्प टिप्पणी करते हुए कहा कि विदेशी पर्यटकों को भारत आने से पहले अपने देश में बीफ खाकर आना चाहिए।
उन्होंने इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर के 33वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान भुवनेश्वर में संवाददाताओं से कहा, “विदेशी पर्यटक अपने देश में बीफ खाकर भारत आएं।”
अभी-अभी : बाबा का तहखाना देख उड़े पुलिसवालों के होश, आपत्तिजनक सामान मिलने पर सील किए कमरे
उनकी यह टिप्पणी सोमवार को उनके द्वारा की गई टिप्पणी ठीक उलट है, जिसमें उन्होंने कहा था कि केरल एक बीफ खाने वाला राज्य है और यहां के लोग बीफ खाएंगे और भाजपा को इसमें कोई समस्या नहीं है।
जब उनकी पिछली टिप्पणी के बारे में उनसे पूछा गया तो पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी ने कहा कि यह झूठ है और वह लोगों के भोजन की आदतों का फैसला नहीं कर सकते, क्योंकि वह खाद्य मंत्री नहीं हैं।
अभी-अभी : गोवा जाने वाले पर्यटक रहें सावधान, लग सकती है ये बड़ी रोक, अब नहीं कर पाएंगे…
इस हफ्ते भाजपा ने दिल्ली में पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन (एनईडीए) का एक सम्मेलन आयोजित किया था और इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष ने पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में से बाकी बचे तीन राज्यों में सरकार बनाने का संकल्प लिया था। एनईडीए पूर्वोत्तर के क्षेत्रीय दलों का गठबंधन है।
एनईडीए असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और नागालैंड में सत्ता में है। बचे हुए तीन राज्यों, त्रिपुरा में माकपा और मेघालय एवं मिजोरम में कांग्रेस सत्ता में है।