एकता हत्याकांड -एकता की हत्या करने से पहले खरीदा था ये सामान ,आरोपी का कबूलनामा
कानपुर में एकता हत्याकांड के आरोपी विमल ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही उसने ये सामान खरीद लिया था।
कानपुर में एकता हत्याकांड के आरोपी विमल ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही उसने ये सामान खरीद लिया था। 22 जून से ही एकता को जिम बुलाने की लगातार कोशिश कर रहा था , पर वह 24 जून को जिम आई थी ,हत्याकांड के आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी ने कस्टडी रिमांड पर बड़ा खुलासा किया है । इधर विमल से पुलिस विस्तृत पूछताछ करके , मृतका का मोबाइल और जिम बैग बरामद करने के लिए पुलिस विमल से लगातार पूछताछ कर रही है।
रिमांड पर विमल ने यह बताया कि वह एक सप्ताह पहले ही रस्सी खरीद कर लाया था। 22 जून से वह एकता को लगातार जिम बुलाने की कोशिश कर रहा था। आरोपी विमल ने 24 जून को सुबह कॉल की पर एकता द्वारा कॉल रिसीव नहीं हुई। विमल के मुताबिक जब 24 जून को एकता जिम में आई तो वो उसे देखकर मुस्कुरा रही थी। उसकी उस चिढ़ाने वाली मुस्कान देखकर विमल ने उसी दिन तय कर लिया कि वह आज आर या पार कर के रहेगा।
एकता की हत्या करने की योजना पहले से बना ली थी
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी विमल ने कहा कि एकता दूसरी महिलाओं से बातचीत करने पर उससे काफी रोक-टोक और बहस वगेरा करती थी। साथ ही उसकी बात न मानने पर एकता विमल को जेल भिजवाने की भी धमकी आये दिन दिया करती थी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने बताया कि विमल ने पूछताछ के दौरान कबूला कि एकता को रास्ते से हटाने की योजना उसने पहले से ही बना ली थी, बस वो इंतज़ार में था तो बस एक मौके की।
मैसेज के माध्यम से धमकी
20 दिन से एकता जिम भी नहीं आ रही थी बावजूद उसके वह विमल को मैसेज से अक्सर दूसरी महिलाओं से दूर रहने के लिए कहती थी। साथ ही उसे बदनाम कर जेल भिजवाने की भी धमकी आए दिन देती थी, जिसकी वजह से वह एकता से ऊब चूका था और उसको हमेशा के लिए रास्ते से हटाना चाहता था।