
दिलीप कुमार
हाल ही में 12 वीं कक्षा की अंग्रेजी के पेपर लीक होने के मामले में जेल भेजे गए डीआईओएस बृजेश मिश्रा पर प्रवर्तन निदेशालय की पैनी नजर है। प्रवर्तन निदेशालय वर्तामान में बृजेश मिश्रा की संपत्तियों की छानबीन शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि आरोपी डीआईओएस बृजेश मिश्रा की करोड़ों की संपत्ति प्रयागराज में है। प्रवर्तन निदेशालय की एक शाखा इन दिनों आरोपी मिश्रा के प्रयागराज स्थित संपत्ति के कमाने के स्रोत को पता लगाने में जुटी है। ऐस में आरोपी मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में दूसरी पाली में होने वाली इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। पेपर कोड 316 का ईडी और ईआई सीरीज के प्रश्नपत्र तीक होने के मामले में कुल 24 जनपदों की परीक्षा लीक कर दी गई थी।
इस मामले का पूरा दारोमदार डीआईओएस बृजेश मिश्रा पर आया था, जिस वजह से उन्हें इसके आरोप में निलंबित और मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया था। वो इस समय जेल में हैं।
आपको बता दें कि आरोपी मिश्रा प्रयागराज में भी वर्ष 2007 से 2009 तक प्रयागराज में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। उस दौरान सिविल लाइंस में स्थित एक आलीशान बंगले को लेकर भी वो काफी चर्चाओं में रहे। इनके पास भारी मात्रा में नकदी होने के आशंका को लेकर जिलाधिकारी प्रयागराज ने भी छापेमारी की थी।
इसके साथा ही बृजेश मिश्रा के पास सिविल लाइंस में हनुमान मंदिर के पास करोड़ों की कोठी, झूंसी में फॉर्महाउस और बिहार में मॉल होने की बात सामने आई है।