EC के नोटिस भेजने पर भड़क उठीं ‘दीदी’, कहा- जब BJP करती है हिंदू-मुस्लमान तब उन पर क्यों नहीं होती है कार्रवाई?

पश्चिम बंगाल में इन दिनों विधानसभा चुनाव जारी हैं जिसके मद्देनजर यहां राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज होती जा रही है। इसी बीच चुनाव आयोग ने बंगाल की मुख्यमंत्री को नोटिस जारी किया है जिसके बाद दीदी के चेहरे का रंग पूरी तरह से लाल हो गया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि धर्म के आधार पर हो रही सीएम ममता की एक रैली के दौरान वोटों की अपील की जा रही थी। जिसकी शिकायत भाजपा ने चुनाव आयोग से की। वहीं भाजपा की शिकायत के बाद चुनाव आयोग पूरे मामले को गंभीरता से देख रहा है। इस को लेकर आयोग ने सीएम ममता को जवाब देने के लिए कुल 48 घंटे की मोहलत दी है।

चुनाव आयोग की तरफ से जारी नोटिस के बाद सीएम ममता ने अपना पूरा गुस्सा भारतीय जनता पार्टी पर निकाला। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए देश को बेचने का आरोप लगाया। इसी के साथ सीएम ममता ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि, “आपने देश बेच दिया है। आपने मेरे बारे में झूठ बोलने के लिए राष्ट्रीय मीडिया से कहा है। आपने मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज की है।” भाजपा को लेकर दीदी ने दावा करते हुए कहा कि हिन्दू-मुसलमानों के बारे में बात की तो नरेन्द्र मोदी और बीजेपी नेताओं के खिलाफ कोई शिकायत क्यों नहीं की गई? उनके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज क्यों नहीं की गई? ममता बनर्जी हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबके लिए हैं।

LIVE TV