e-Shram Card : ई-श्रम कार्ड बनवाने में इन बातों का रखें ध्यान, वरना रद्द हो सकता है आवेदन
देश में असंगठित क्षेत्रों से जुड़े कामगारों और श्रमिकों की संख्या काफी अधिक है। इन श्रमिकों को अपने जीवन में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखकर सरकार ने पिछले साल ई-श्रम कार्ड(e-Shram Card) योजना की शुरुआत की थी। देश भर में बड़े पैमाने पर असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोग यह कार्ड बनवा रहे हैं। कई ई-श्रम कार्ड धारकों के खातों में सरकार की ओर से सहायता राशि आने भी लगी है। ई-श्रम कार्ड(e-Shram Card) बनवाने वाले श्रमिकों को कई अन्य तरह के फायदे भी मिलते हैं। इसके तहत श्रमिकों को 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी दिया जाता है। वहीं ई-श्रम कार्ड बनने से ऐसे श्रमिकों का रिकॉर्ड सरकार के पास आ जाता है तो उनको भविष्य में रोजगार मिलने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं।
फिलहाल आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको ई-श्रम कार्ड के आवेदन(E Shram Card Appication) के दौरान ध्यान रखना होगा। यदि इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो आपका आवदेन रद्द हो सकता है। संगठित क्षेत्रों में EPFO और ESIC के सदस्य आते हैं। यदि आपका पीएफ अकाउंट है या फिर आप ISIC आदि से जुड़ी सेवाओं का लाभ ले रहे हैं तो आपके आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के मुताबिक कंस्ट्रक्शन वर्कर, प्रवासी मजदूर, स्ट्रीट वेंडर, घरेलू कामगार, कृषि श्रमिक और दूसरा कोई भी वर्कर अपना ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं, जो कि ESIC और EPFO का सदस्य न हो।
आवेदन के दौरान यह भी ख्याल रखे की कोई भी जानकारी देने में गलती न हो। इसके अलावा फार्म भरते समय बैंक से संबंधित डिटेल्स भरने में तो कोई भी गड़बड़ी नहीं ही करनी चाहिए। ऐसा करने पर आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
बलरामपुर : फिरोजपुर में सपा नेता व पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू को बदमाशों ने मारी गोली
Tags – E shram card, e shram card registration, e shram card benefits, e shram card online apply, e shram card online registration, e shram card benefits in hindi, e shram card in hindi, ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं, ई श्रमिक कार्ड, ई श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन, utility news, utility news in hindi,