तेज आंधी के कारण बारातियों से भरी बस पलटी, खुशियों की जगह छाया मातम

रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी

एटा।  थाना जलेसर क्षेत्र में तेज आंधी आने के चलते तेज रफ्तार बारातियों से खचा-खच भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बस के नीचे दबने से एक बाराती की मौके पर ही मौत हो गई और 1 दर्जन से ज्यादा बाराती दबने से घायल हो गए। घायलों में  3 की हालत गंभीर है जिनको आगरा एसएन मेडीकल रैफर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की सहायता से बस को उठाकर सभी घायलों को निकाला और सभी घायलों को जलेसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

बारातियों से भरी बस पलटी

थाना जलेसर क्षेत्र के नगला पृथ्वी गांव के दूल्हा बने केशव उर्फ कुक्कू की बारात दौलतपुर मुस्की के अनेग सिंह की बेटी अनीता की शांति गेस्ट हाउस जलेसर में बरात आनी थी। सादाबाद रोड पर गाँव जमोखेरिया के समीप अचानक तेज आँधी,तूफान आने से तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे 1 बाराती की बस के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई,जिससे 1 दर्जन से ज्यादा बाराती घायल हो गए जिनको पुलिस ने जेसीबी की सहायता से 1 दर्जन घायलों को निकालकर अस्पताल जलेसर में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े: लोगों ने कपड़े उतरवाकर नाबालिग को खंभे से बांधकर पीटा

शादी के उस खुशियों वाले घर मे चीख,पुकार मच गई और पल में शादी की खुशीया गम में बदल गई और शादी का माहौल गमगीन हो गया, वही परिजनों का रो,रोकर बुरा हाल है, और दुल्हन अपने आपको अभागी कहते हुए अपने आपको कोस रही है।

 

LIVE TV