बंद हुआ श्रीदेवी डेथ केस, कुछ घंटों में भारत आएगी बॉडी

मुंबई। श्रीदेवी की हॉटल के बाथटब में गिरकर डूब जाने से हुई अचानक मौत की जांच पूरी हो चुकी है और मामले को बंद कर दिया गया है। दुबई अभियोजक कार्यालय ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 54 वर्षीय अभिनेत्री के शव को उनके शोकग्रस्त परिवार को सौंप दिया गया है।

श्रीदेवी

इससे पहले दुबई पुलिस ने उनके पति बोनी कपूर का बयान दर्ज किया था। खबरों के मुताबिक बोनी को पूछताछ के लिए बर दुबई पुलिस थाने में बुलाया गया था। इस मामले में पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया , जिसके बाद उन्हें होटल वापस जाने की मंजूरी मिल गई थी।

भारतीय राजनयिक अधिकारी श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को स्वदेश लाने के लिए सभी मंजूरियां दिलाने की भरसक कोशिश में जुटे हुए थे जो कि सफल हो गई हैं।

संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत नवदीप सिंह सूरी मंजूरी के लिए लगातार दुबई प्रशासन के संपर्क में बने हुए थे। पहले खबरें आईं थीं कि प्रक्रिया पूरी होने में 2 से 3 दिन लग सकते है। हालांकि केस बंद होने के बाद आज ही बॉडी परिवार को सौंप दी गई है।

यह भी पढ़ें: राम गोपाल वर्मा ने खोला राज, बताया- श्रीदेवी की पर्सनल लाइफ का कड़वा सच

मुख्य अभियोजक ने गल्फ न्यूज को बताया था कि, “इस तरह की दुर्घटनावश मौतों के पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक जांच के नतीजों को सार्वजनिक अभियोजक के पास भेजा जाता है, जिसके बाद इस संबध में मृतक का पार्थिव शरीर उसके परिवार या संबंधियों को सौंपने का आधिकारिक पत्र जारी किया जाता है।”

बता दें, शुरुआती जांच में पता चला है कि श्रीदेवी की मौत बेहोशी के बाद होटल के कमरे के बाथटब में डूबने से हुई। साथ ही उनके शरीर में शराब के नमूने मिले हैं। इसके बाद हाल ही में खबर आई है कि उनके सिर पर भी कुछ चोट के निशान पाए गए हैं।

LIVE TV