लखनऊ: रिटायरमेंट की उम्र में प्रमोशन के चक्कर में चालक की मौत, टेस्ट पास करने के लिए लगाई थी दौड़

रिटायरमेंट की उम्र में प्रमोशन पाने की कवायद में फायर ब्रिगेड में तैनात एक चालक ने अपनी जान गंवा दी। दरअसल, लखनऊ फायर ब्रिगेड में ऑफिसर पद पर प्रमोशन के लिए फिजिकल टेस्ट चल रहे थे, जिसमें दौड़ का आयोजन किया गया था। इसी टेस्ट को पास करने के चक्कर में फायर ब्रिगेड में तैनात 56 साल के मोहन राम नाम के चालक ने दम तोड़ दिया।

यूपी की राजधानी लखनऊ के पीएसी ग्राउंड में फायर विभाग में प्रमोशन के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया गया था। इसमें चालकों को ऑफिसर पद पाने के लिए दौड़ में भाग लेना था। उन्हें इस टेस्ट को पास करने के लिए ग्राउंड के आठ चक्कर लगाकर 3200 मीटर की दूरी तय करनी थी। इसी फिजिकल टेस्ट को पास करने के लिए फायर ब्रिगेड में तैनात 56 साल के मोहन राम प्रयागराज से लखनऊ पहुंचे थे। दौड़ के दौरान मोहन राम चक्कर खा कर ज़मीन पर गिर पड़े। इसके बाद उनके तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल पहुँचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चीफ फायर ऑफिसर के मुताबिक़ मोहन राम ने आठ में से पांच चक्कर लगा किए थे। जब वो अपने छठे चक्कर में थे तब उन्हें चक्कर आ गया और वो वहीं ज़मीन पर गिर पड़े। इसके बाद उन्हें फ़ौरन अस्तपताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

LIVE TV