भारत में ड्रैगन का ‘हमला’, बचाव के लिए अधिकारियों ने संभाली कमान

नई दिल्ली चुनावी माहौल के बीच एक खबर ने सरकार को सोचने पर मजबूर कर दिया कि सत्ता बरकरार रखने की कोशिशों में कहीं देश की सुरक्षा पर दांव न लग जाए। बता दें शुक्रवार को पहले रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर हमले के बाद अब होम मिनिस्ट्री भी निशाने पर आ गई। देर शाम खबर मिली की रक्षा मंत्रालय के साथ-साथ होम मिनिस्ट्री की वेबसाइट भी हैक हो गई। बता दें हैक हुई साइट पर चीनी कैरेक्टर्स देखने को मिले।

J&K : आतंकियों की बर्बरता, युवक को किडनैप कर काट दिया सिर

देश की सुरक्षा

खबरों के मुताबिक रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट https://mod.nic.in शुक्रवार को हैक कर ली गई। इस साइट पर चाइनीज कैरेक्टर्स नजर आने लगे।

शनिवार को होगी सलमान की जमानत याचिका पर सुनवाई

वहीं, कुछ देर बाद होम मिनिस्ट्री की वेबसाइट भी डाउन हो गई। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, मिनिस्ट्री की वेबसाइट हैक होने के बाद जरूरी कदम उठाए गए हैं। वेबसाइट जल्द रीस्टोर होगी। आगे ऐसी घटना ना हो इसके पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक लिखे चीनी कैरेक्टर का मतलब ‘होम’ है।

इससे पहले फरवरी 2017 में केंद्रीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट हैक की गई थी। घटना के बाद जांच के लिए वेबसाइट ब्लॉक कर दिया गया था।

वहीं जनवरी 2017 में पाकिस्तानी हैकर्स ने एनएसजी की वेबसाइट हैक कर ली थी। वेबसाइट पर भारत विरोधी कमेंट पोस्ट किए गए थे।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “वेबसाइट को मेंटेन करने की जिम्मेदारी नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर (एनआईसी) की है। एनआईसी वेबसाइट को ठीक करने का प्रयास कर रही है। वेबसाइट पर चाइनीज कैरेक्टर दिखाई दे रहे हैं। इसका मतलब साफ है कि इसके पीछे चाइनीज हैकर्स का हाथ है।”

देखें वीडियो :-

https://youtu.be/W41XTOzKG-k

LIVE TV