फ्लाइट में चढ़ गया कुत्ता तो मच गया हड़कंप

देहरादून एयरपोर्टदेहरादून। फ्लाइट में आपने इंसान को सफर करते हुए सुना होगा लेकिन जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर फ्लाइट में कुत्ते के चढ़ने का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री अपने कुत्ते के साथ सफर करने के लिए चढ़ गया। फ्लाइट में कुत्ता चढ़ने की जानकारी पायलट को हुई तो वह भड़क गया और साथ ही इस खबर से लोगों में हड़कंप मंच गयी।

बताया चा रहा है कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) में इंटरनेशनल टेबल टेनिस कोच जितेंद्र सिंह बिष्ट और उनकी पत्नी उदिता बिष्ट अपने डॉगी के साथ लखनऊ आने के लिए देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे।

उन्होंने सुबह दस बजे रवाना होने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआइ-9694 से 10,938 रुपये में टिकट बुक कराया गया था। उन्होंने अपने डॉगी की यात्रा के लिए 1800 रुपए का शुल्क भी चुकाया था। मगर पायलट को प्लेन में कुत्ता होने की सूचना मिली वह भड़क गया और विमान से उतर कर कुत्ते को हटाने की जिद पर अड़ गया।

एयर इंडिया स्टेशन मैनेजर द्वारा पायलट को समझाने की कोशिश की गई। लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद जितेंद्र और उनकी पत्नी को कुत्ते के साथ विमान से उतार दिया गया। करीब आधे घंटे की देरी के बाद फ्लाइट ने उड़ान भरी। पायलट विदेशी मूल का था। इसके बाद बुधवार को मजबूरन उन्हें अकेले ही आना पड़ा।

संजय दत्त ने पूरी की पिता की ख्वाहिश, कराया श्राद्ध

LIVE TV