मधुमक्खी के डंक मारते ही तुरंत करें ये काम, न रहेगा दर्द न फैलेगा जहर

लखनऊ। मधुमक्खी जिसे हनी बी भी कहा जाता है, एक उड़ने वाला कीट है जो छत्ता बना कर रहती है। यह अक्सर अपना छत्ता घर की छत या पेड़ की टहनियों पर बनाती हैं और कई बार आपके संपर्क में आने से मधुमक्खी आपको डंक मार देती है। इसका डंक काफी जहरीला होता है।

मधुमक्खी

इसमें काफी तेज दर्द और जलन होती है और डंक वाली जगह सूजन भी जाती है, लेकिन अगर समय रहते इसके डंक को निकाल दिया जाए और कुछ घरेलू उपायों द्वारा उपचार किया जाए तो जलन और फैलने वाले जहर को कम किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-इस जानलेवा बीमारी के चंगुल से आपको बचाएगा चुकंदर

डंक निकालें

मधुमक्खी के काटने पर ठंडा पानी बहुत फायदेमंद होता है। डंक लगने पर डंक वाली जगह को तुरंत ठंडे पानी में कम से कम 5 मिनट के लिए रखें। ठंडक रक्त वाहिकाओं को सिकोड़ती है और दर्द और खुजली को सुन्न कर देती है। या फिर मधुमक्खी के डंक मारने पर डंक वाले हिस्से पर बर्फ को कपड़े में बांध कर लगभग 10 मिनट के लिए हल्के-हल्के लगाएं। इससे आपको तुरंत आराम मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें-बनाना शेक से नहीं बनेंगे ‘बाहुबली’, लगेंगी वो बीमारी जो बुढ़ापे तक साथ ही रहेंगी

ठंडा पानी या बर्फ लगाएं

मधुमक्खी के काटने पर डंक को तुरंत बाहर निकालें। ध्यान रहे कि डंक को अपने हाथों से निकालने की कोशिश न करें क्योंकि इससे हाथों में जहर फैल सकता है। किसी कार्ड या धातु का प्रयोग कर डंक को निकालें।

LIVE TV