DM पुलकित खरें ने किया प्रह्लाद घाट का निरीक्षण, पर्यटन की दृष्टि से सवारने की हो रही कोशिश 

हरदोई-

हरदोई के जिलाधिकारी पुलकित खरें ने नवनिर्मित प्रह्लाद घाट का निरिक्षण किया है. बताते चले कुछ महीनों पहले प्रह्लाद घाट बदहाली का शिकार था.

लेकिन हरदोई के जिलाधिकारी ने इसका जीर्णोद्धार कराकर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया है और लगातार उसका निरिक्षण कर उसे और खूबसूरत रूप देने में जुटे है।

डीएम पुलकित खरे

तस्वीरों में यह हरदोई का भक्त प्रह्लाद घाट है जिसका निरिक्षण हरदोई के जिलाधिकारी पुलकित खरें कर रहे है. इस तालाब की सूरत जिलाधिकारी के प्रयासों से सुधरी है.

कभी यह तालाब गन्दगी और उपेक्षा का शिकार था लेकिन अब बदलाव और जीर्णोद्धार होकर चमकने लगा है.

रिसर्च में हुआ खुलासा ! इस शख्स का सैलरी पैकेज मुकेश अंबानी से 8 गुना ज्यादा…

जिलाधिकारी लगातार इस तालाब की निगरानी में लगे रहते है उनका कहना है.

इस तालाब की हरदोई के लिए महती भूमिका है यह इतिहास का अंग है इसलिए इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है।

LIVE TV