Diwali 2020: इस तरह अपनों को दीवाली की मंगलकामनाएं दें और बातें खुशियां

दिवाली को हम रोशनी का पर्व कहते हैं क्योंकि इस दिन सभी ओर दीप ही दीप होते हैं और घरों पर लगी लाइटें तो मानों धरती पर चांद-सितारे आ गए हों। सभी तरफ खुशियां, उमंग, जलसा, भाईचारा और एकता का महौल देखने को मिलता है। सभी लोग एक दूसरे को गले लगा मिठाई बांटते हैं। सभी एक दूसरे के घर जा मंगलकानाएं देते हैं। पर इस बार आप कोरोना महामारी से बचाव के लिए किसी के घर जाए बिना ही उसे शुभसंदेश दे सकते हैं। जी हां! आप अपने फोन के माध्यम से अपनों तक अपने भाव प्रकट कर सके हैं और उन्हें घर बैठे ही अपना प्यार जता सकते हैं। आज हम आपको कुछ संदेश बताने जा रहे हैं जिसे आप अपनों को भेज उनका आशीष प्राप्त कर सकते हैं।

•पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही है शुभकामना..!

• एक दुआ मांगते हैं,
हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें।
दिवाली की शुभकामनाएं!

•गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको यह दिवाली,
हमने तहे दिल से सलाम भेजा है।
हैप्पी दीपावली!

• दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे,
गिले-शिकवे सारे दिल से निकलते रहे,
सारे विश्व में सुख शांति की प्रभात ले आए,
यह दीपावली खुशियों की सौगात ले आए।
दिवाली की हार्दिक बधाई!

•दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो
दिवाली की शुभकामनाएं!

•दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
शुभ दीपवाली!

•दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है
दुआ है हमारी आप
चाँद की तरह जगमगाते रहें
दिवाली की मंगलकामनाएं!

LIVE TV