
उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में 13 अगस्त को शुरू हुई ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ थीम पर आधारित विजन डॉक्यूमेंट की चर्चा पूरी रात चलती रही और 14 अगस्त की सुबह 11 बजे तक जारी रहेगी।

इस दौरान सत्तारूढ़ और विपक्षी नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। मंत्रियों ने अपने विभागों के 2047 के लिए लक्ष्य रखे, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर वादे पूरे न करने का आरोप लगाया।
मत्स्य पालन मंत्री डॉ. संजय निषाद ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और बसपा पहले ही साफ हो चुके हैं और अब सपा भी सदन से बाहर होगी। उन्होंने मत्स्य पालकों को डिजिटल और एआई तकनीक से जोड़ने, उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति मजबूत करने के लिए 28 प्रस्ताव सौंपे। निषाद ने दावा किया कि मुगलों और अंग्रेजों ने 1000 साल तक देश को लूटा, फिर भी भारत उनकी तुलना में 20-30 गुना अमीर था। लेकिन कांग्रेस ने 70 साल में इतना लूटा कि भारत की अर्थव्यवस्था पीछे रह गई। उन्होंने गर्व जताया कि आज भारत की अर्थव्यवस्था ब्रिटेन से आगे है।
होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे विजन-2047 की चर्चा में हिस्सा लेना तो दूर, सुनने के लिए भी मौजूद नहीं हैं। उन्होंने होमगार्ड में महिला शक्ति बढ़ाने, उन्हें इंसास राइफल से लैस करने और सामाजिक सुरक्षा की जिम्मेदारी देने की बात कही। उन्होंने बताया कि 49 जिलों में होमगार्ड सुरक्षा सेल बनाए गए हैं। प्रजापति ने दावा किया कि अगर 2014 और 2017 में बीजेपी सरकार न आई होती, तो युवा पीढ़ी राम और कृष्ण की जन्मभूमि भूल चुकी होती। पहले केवल पांच वीआईपी जिलों में बिजली थी, लेकिन आज सभी 75 जिलों में बिजली पहुंच रही है। उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली का सफर 10 घंटे से घटकर 6 घंटे का हो गया है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार को विजन डॉक्यूमेंट की जगह ‘रीजन डॉक्यूमेंट’ लाना चाहिए और बताना चाहिए कि उन्होंने एक भी वादा क्यों नहीं निभाया। उन्होंने सरकार को कानून व्यवस्था, बाढ़ नियंत्रण, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास में पूरी तरह विफल बताया। अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी की नफरत और भेदभाव की राजनीति से जनता में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि नौ साल में सरकार ने एक भी बिजलीघर नहीं बनाया, सड़कों के गड्ढे नहीं भरे, और बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हैं।
अखिलेश ने दावा किया कि बीजेपी ने जिला स्तर पर एक भी अस्पताल नहीं बनाया, एंबुलेंस सेवाएं बर्बाद कीं, स्कूल बंद किए, और सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में सौंपा। उन्होंने बीजेपी का एकमात्र विजन जनता को गुमराह करना और धोखा देना बताया, जिसमें टूटी सड़कें, ढहती टंकियां, धंसते पुल और अस्पतालों की बदहाली शामिल हैं।