भारत-मलेशिया ने आतंकवाद और रक्षा सहयोग पर की चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मलेशियाई समकक्ष नजीब रजाक ने आतंक-रोधी, रक्षा और सुरक्षा सहयोग समेत कई मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह बैठक भारत-आसियान साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित संस्मारक शिखर सम्मेलन से इतर हुई।

भारत और मलेशिया

मलेशिया को महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार बताते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि ‘दोनों नेताओं के बीच रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और निवेश, आतंक से लड़ने और दोनों देशों के लोगों के बीच के संबंध’ पर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें:- गणतंत्र दिवस समारोह में स्वदेशी रक्षा उपकरणों ने जीता सबका दिल

इंडोनेशिया और सिंगापुर के बाद मलेशिया आसियान देशों में भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। वर्ष 2016 में भारत और मलेशिया के बीच 11.72 अरब डॉलर का व्यापार हुआ।

यह भी पढ़ें:- देश में ‘डर’ और ‘बेबसी’ का माहौल: अरुण शौरी

मलेशिया में भारतीय प्रवासी की तादाद काफी ज्यादा, लगभग 27 लाख है। इससे पहले शुक्रवार को, रजाक गणतंत्र दिवस समारोह में आसियान देशों के नौ अन्य राष्ट्राध्यक्षों के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

देखें वीडियो:-

LIVE TV