गणतंत्र दिवस समारोह में स्वदेशी रक्षा उपकरणों ने जीता सबका दिल

नई दिल्ली। भारत ने 69वें गणतंत्र दिवस परेड समारोह में शुक्रवार को यहां स्वदेशी रक्षा उपकरणों का प्रदर्शन किया। भारत ने इन उपकरणों का प्रदर्शन ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के उद्देश्य से किया है। यहां समारोह में प्रदर्शित किए गए स्वदेशी उपकरणों की सूची इस प्रकार है :

स्वदेशी रक्षा उपकरणों
– रुद्र हेलीकॉप्टर : उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर ध्रुव का सशस्त्र संस्करण रुद्र फॉरवर्ड लुकिंग इंफ्रारेड(एफएलआईआर) और थर्मल इमेजिंग साइट इंटरफेस, एक 20 एमएम के टरेट गन, 70 एमएम के रॉकेट पॉड्स, टैंक रोधी मिसाइल और हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से सुसज्जित है। किसी रुद्र हेलीकॉप्टर को पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल किया गया है।

– ध्रुव हेलीकॉप्टर : हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड(एचएएल) द्वारा विकसित उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर वर्ष 2002 से सेवा में है।

– नेत्र : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन(डीआरडीओ) ने पहले एयरबोर्न अर्ली वार्निग एंड कंट्रोल सिस्टम (एआईडब्ल्यू एंड सी) ‘नेत्र’ का विकास किया है। इस तरह की प्रौद्योगिकी अमेरिका, रूस और इजरायल के बाद केवल भारत के पास है।

– हल्का लड़ाकू विमान तेजस : एकल सीट और एकल इंजन वाले तेजस को एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी ने विकसित किया है और हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड ने निर्मित किया है। यह 1350 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से उड़ सकता है।

– ब्रह्मोस मिसाइल : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन(डीआरडीओ) और रूस की एनपीओएम का संयुक्त उपक्रम ब्रह्मोस कम दूरी का सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है। इसे जल, थल, उप-समुद और आसमान से लांच किया जा सकता है।

– स्वाति(वेपन लोकेटिंग रडार) : डीआरडीओ और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड(बीईएल) के द्वारा तैयार यह उपकरण हथियारों का पता लगाने में सक्षम है।

– ब्रिज लेयर टैंक टी-72 : डीआरडीओ के द्वारा विकसित ब्रिगेड लेयर टैंक(बीएलटी) प्राकृतिक और मानव निर्मित टैंक रोधी बाधाओं से निपटने की क्षमता प्रदान करता है।

– आकाश मिसाइल प्रणाली : यह मध्यम दूरी की जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल रक्षा प्रणाली है, जिसे डीआरडीओ ने विकसित किया है और बीडीएल व बीईएल के संयुक्त प्रयासों से बनाया गया है।

– निर्भय मिसाइल प्रणाली : डीआरडीओ द्वारा विकसित और एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट इस्टेब्लिस्मेंट द्वारा निर्मित लंबी दूरी के सब सोनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का सफल परीक्षण गत वर्ष नवंबर में किया गया था। इससे पहले इसके चार परीक्षण विफल हो गए थे।

LIVE TV