दिनेश शर्मा ने दिए निर्देश, 7 फरवरी से शुरू होगी यूपी बोर्ड परीक्षा

रिपोर्ट- सईद रजा

इलाहाबाद। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2019 की परीक्षा है का ऐलान हो गया है। 7 फरवरी से परीक्षा शुरू होगी और 16 कार्यदिवसों में खत्म होगी। यह निर्देश उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक के दौरान दिया।

up board

इस बार बोर्ड की परीक्षाओं में छात्र छात्राओं की कमी आई है पिछले साल के मुताबिक इस साल तकरीबन 9 लाख छात्रं कम है। इस विषय पर जब हमने यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने कहा कि 2018 में जिस तरीके से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं संचालित की गई थी। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे नकलविहीन परीक्षा की गई थी इसी के चलते छात्र-छात्राओं को डर है और यही एक कारण है जिसकी वजह से इस बार 9 लाख से कम छात्र छात्राएं परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं।

यह भी पढ़े: उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन से फिर मिलने को बेकरार हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

पिछली बार 67 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी और इस बार 57 लाख 87 हजार 998 छात्र परीक्षा देंगे। इस बार आधार कार्ड को भी अनिवार्य करने की बात चल रही है 75 फ़ीसदी छात्रों के आधार कार्ड बन चुके हैं। आधार कार्ड अनिवार्य किया जाएगा अभी इसके लिए कोई फैसला नहीं लिया गया है जल्द ही इस पर भी फैसला लिया जाएगा। प्रदेश सरकार की नकल विहीन परीक्षा सफल साबित हुई है और 2019 में होने वाली परीक्षा भी 2018 की तर्ज पर होगी।

LIVE TV