आस्था के नाम पर श्रद्धालुओं की जान ले रहा महंत, भाजपा विधायक ने खोला मोर्चा

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद। लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर और गंग नहर पर बने छोटे हरिद्वार नाम के मंदिर के बीच विवाद अब तूल पकड़ने लगा है। विधायक पहले ही लोगों को डुबाकर मारने और फिर शव निकलाने के नाम पर रुपये वसूलने के आरोप लगा चुके हैं।

भाजपा विधायक

इस संबंध में लिखित शिकायत डीएम और एसएसपी को भेज चुके हैं। लेकिन अब इस पूरे विवाद के क्रम में नया मोड़ आ गया है। विधायक 9 पीड़ित परिवारों को लेकर आज डीएम से मिलने पहुँचे।

बता दें इन 9 परिवारों के 10 सदस्यों की मौत हुई है। विधायक ने लोगों की आस्था और श्रद्धा के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नहर पर मंदिर छोटा हरिद्वार के नाम से लोगों की अस्थियों का विसर्जन कर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।

गंग नहर में लोगों के शव मिलने के मामले में लोनी विधायक द्वारा डीएम को की गई शिकायत का असर दिखने लगा है। लोनी विधायक ने गंग नहर पर छोटा हरिद्वार के नाम से संचालित मंदिर के महंत मुकेश पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक का आरोप है कि लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

बता दें कि गंग नहर में लगातार शव मिलने के मामले में शिकायत की जा रही है। मृतक के परिजन भी डीएम के समक्ष शिकायत लेकर पहुचे हैं। उन सभी का कहना है कि घाट पर नहाने वाले लोगों को गोताखोरों द्वारा डूबा कर मारा जाता है। और फिर शव बाहर निकालेने के एवज में मोटी रकम वसूले जाते हैं।

साहिबाबाद के लाजपतनगर की रहने वाली मीनाक्षी रावत के मुताबिक, उन्हें किसी ने पानी मे खींच लिया और जब उन्हें बचाया गया, तो उनकी अंगूठी और चेन नहीं थी। उनके जेवरात गोताखोरों ने निकाल लिए थे।

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव से पहले बसपा की हुंकार, नए जोश के साथ जनता के बीच इस मकसद से पहुंचेंगे कार्यकर्ता

वहीँ दूसरी ओर एक बुजुर्ग महिला के घर के दो चिराग इस गंग नहर में डूब कर बुझ चुके हैं। एक का शव उन्हें मिल चुका है। लेकिन अभी दूसरे के शव की उन्हें तलाश है। ऐसे कई और हैं जिनको उनके चहेतो के शव की आज भी तलाश है।

उधर डीएम से विधायक के मुलाकात के बाद एसडीएम मोदीनगर और सीओ सदर की अध्यक्षता में जॉइंट जांच कमेटी गठित की गई है, जिसे एक हफ्ते में रिपोर्ट दाखिल करनी है।

यह भी पढ़ें:- मोहसिन रज़ा ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर दिया ऐसा बयान जिसे सुनकर वसीम रिज़वी भी भरेंगे हामी

डीएम की जांच रिपोर्ट के बाद किस तरह की कार्यवाई होती है। ये देखना दिलचस्प होगा। लेकिन ये जरूर है कि गंग नहर में लोगों की डूबने से मौत पर अब सियासी दांव चलने लगे हैं। विधायक और मंदिर के महंत इस आरोपों पर खींचतान शुरू कर चुके हैं। इन सबके बीच गंग नहर का छोटा हरिद्वार अब सियासी अखाड़ा बन चुका है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV