कई बार मरने के बाद भी जिंदा हैं ट्रेजडी किंग, मना रहे 95 वां जन्मदिन

ट्रेजडी किंगमुंबई : आज बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार का 94 साल के हो गए हैं. अपने जमाने के शानदार एक्टर दिलीप की एक्टिंग का कोई भी सानी नहीं है. 11 दिसंबर 1922 को दिलीप यानी मुहम्मद यूसुफ खान का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पेशावर के पाकिस्तान में हुआ था.

दिलीप की एक्टिंग के सभी कायल हैं. उनकी फिल्मों के साथ उनकी मौत की अफवाहें भी काफी वायरल रही हैं. इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा दिलीप की मौत की अफवाहें सुर्ख़ियों में रहीं. हर बार हॉस्पिटल में एडमिट होने पर सोशल मीडिया पर उनकी डेथ की तस्वीरों वायरल होती रही हैं. इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा अगर किसी एक्टर की मौत की खबरें चर्चा में रही हैं तो वह कोई और नहीं बल्कि दिलीप कुमार हैं. लेकिन हर बार ये सब झूठ निकला, जिससे उनके फैंस को भी राहत की सांस मिली.

साल 1944 में उनकी पहली फिल्म ‘ज्वार भाटा’ रिलीज हुई थी. इसके बाद दिदार (1951), देवदास (1955), मुगले-ए-आजम (1960) जैसी कई सुपर हिट फिल्मों में अभिनय किया है.

यह भी पढ़ें : दंगल गर्ल के साथ छेड़छाड़ करने वाला गिफ्तार, आज होगी पेशी  

बॉलीवुड और उनके फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाईयाँ देने में लगे हुए हैं. वहीँ उनकी पत्नी सायरा बानो ने भी दिलीप को ट्विटर पर मैसेज किया है.

उन्होंने ने कहा, ‘दिलीप साब के जन्मदिन पर उनके भाई, बहन, रिश्तेदार और कुछ करीबी दोस्त मुलाकात करते हैं, और जश्न मनाते हैं. मेरा संदेश दिलीप साब के लिए दुआ करने वाले उनके हर फैन्स तक पहुंचें. मेरी ओर से उनका आभार.

सायरा ने कहा, ‘मुझसे पूछा जा रहा है कि इस बार दिलीप जी का जन्मदिन कैसे मनाया जाएगा? मैं बता दूं कि हर साल उनके जन्मदिन पर हमारा घर फूलों से सजता है. इस दिन हमारे दरवाजे सभी रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए खुले रहते हैं लेकिन इस बार इन्फेक्शन की वजह से डॉक्टरों ने दिलीप साब को आराम करने की सलाह दी है, जिस वजह से उनका जन्मदिन नहीं मनाया जाएगा.’

 

LIVE TV