DGP ने बैठक में दिए सख्त निर्देश, यातायात नियमों का हो कड़ाई से पालन

रिपोर्ट-सैय्यद अबू तलहा/लखनऊ

कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री की फटकार के बाद डीजीपी ओपी सिंह एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं, देर रात डीजेपी ओपी सिंह ने हजरतगंज थाने मे क्राइम कंट्रोल और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बैठक की।

बैठक में एडीजी जोन लखनऊ, आईजी रेंज लखनऊ, आईजी ट्रेफिक यूपी, एसएसपी लखनऊ समेत कई एसपी और क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे। डीजीपी ओपी सिंह ने बैठक में अधिकारियों को क्राइम कंट्रोल और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए।

DGP op सिंह

बैठक में उत्तर प्रदेश के पुलिस मुखिया डीजीपी ओपी सिंह ने तमाम पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कैसे किया जाए इसके दिशा निर्देश दिए, डीजीपी द्वारा बैठक में पुलिसकर्मियों को निम्न निर्देश दिये गए।।

* हर व्यक्ति हेल्मेट पहने एवं इस नियम का शत प्रतिशत अनुपालन  हो।

* प्रतिदिन आकस्मिक चेकिंग करें।

* बिना हेल्मेट के पेट्रोल लेने आने वालों का फ़ोटो चालान करें।

* सीट बेल्ट का भी अनुपालन कराएँ।

* चेकिंग के समय जनता से किसी भी परिस्थिति में दुर्व्यवहार ना करें।

* नियमों के सख़्त अनुपालन से हेल्मेट पहनना शहर की संस्कृति में शामिल करें।

* बिना हेल्मेट पहने हुए पुलिसकर्मियों के भी चालान किये जायें।

* लखनऊ ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा माह जनवरी से अब तक किए गए ई- चालानो का भी न्यायालय के माध्यम से त्वरित निस्तारण किया जाये।

* यूपी ट्रैफ़िक एप का प्रचार प्रसार जनता के बीच में मीडिया एवं सोशल मीडिया द्वारा किया जाए।

* ट्रैफ़िक नियमो का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित करने के लिए जनसहयोग लिया जाए।

वही बैठक में मौजूद एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने बताया की आज यह बैठक राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त  करने के लिए की गई है, जिसमें सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि मीडिया और सोशल मीडिया का सहयोग लेकर लोगों को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक करें।

जिससे कि दुर्घटना होने पर लोग सुरक्षित रहें, साथ ही कहा है कि हेलमेट पहनकर लोगों को जागरूक करेंगे और अगर कोई हेलमेट नहीं पहनता है तो उसका लाइसेंस भी निरस्त करवाने की कार्रवाई की जाएगी।

एचबीटीयू प्रशासन ने आज से शुरू की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

जिससे लोगों में थोड़ा भय भी आएगा और ट्रैफिक व्यवस्था में डिसिप्लिन भी रहेगा। लखनऊ को और स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा साथ ही इस मुहिम के जरिए लोगों को फायदा भी होगा जिससे दुर्घटनाओं में मौत होने वाली संख्याओं में कमी भी आएगी।।

फिलहाल देखने वाली बात होगी की डीजीपी ओपी सिंह की इस बैठक के बाद राजधानी की पुलिसिंग कितनी बेहतर होती है और राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था कितनी चुस्त और दुरुस्त होती है।

 

LIVE TV