एचबीटीयू प्रशासन ने आज से शुरू की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

एचबीटीयू में बीटेक के रजिस्ट्रेशन दो दिन लेट हो गए हैं। 12 जून से शुरू होने वाली रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब शुक्रवार से शुरू होगी। एचबीटीयू प्रशासन ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए एनआइसी के अधिकारियों से फोन पर वार्ता की।

एचबीटीयू प्रशासन

अधिकारियों ने एचबीटीयू प्रशासन से कहा कि तकनीकी दिक्कतें दूर हो गई हैं। शुक्रवार से बीटेक के रजिस्ट्रेशन शुरू करा दिए जाएंगे। एचबीटीयू में बीटेक के प्रवेश जेईई मेंस की मेरिट के आधार पर होंगे। इसके लिए छात्र वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री योगी के आदेशों का दिखाई दिया असर, इटावा पुलिस आई अपने एक्शन मोड पर

बीटेक में प्रवेश के लिए 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भौतिक, रसायन व गणित विषयों में कम से कम 60 फीसदी व एससी-एसटी वर्ग में 55 फीसदी अंकों की योग्यता रखी गई है। रजिस्ट्रेशन फार्म भरने की प्रक्रिया 30 जून तक चलेगी।

LIVE TV