नकुल के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ हुआ फ्रॉड, गायब हुए पैसे

मुंबईः डिजिटल हो चुकी सभी चीजों ने समय तो बचाया है. साथ ही नुकसान के खतरे भी बढ़ाए हैं. ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन के दौर में बैंक अकाउंट हैक होना बहुत ही आसान है. किसी के भी अकाउंट से आसानी से पैसे गायब हो सकते हैं. ऐसा ही कुछ टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ हुआ है.

देवोलीना भट्टाचार्जी

मई 2017 में न‍कुल मेहता के साथ भी ऐसा ही हुआ था. नकुल के अकाउंट से बड़ी धनराशि दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर की गई थी. अब देवोलिना शिकार हुई हैं.

देवोलिना का बैंक अकाउंट हैक हो गया है. देवोलिना भट्टाचार्जी को आज सुबह यकीन नहीं हुआ कि उनके बैंक अकाउंट से 16 हजार रुपए गायब हो गए. देवोलिना को ये तब पता चला जब उनके पास पैसे निकाले जाने का मैसेज आया.

यह भी पढ़ेंः तस्वीरों के बाद वायरल हुआ पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा का वीडियो

देवोलिना ने कहा, आज सुबह जब वह अपने मैसेज चेक कर रही थीं तो उन्‍होंने नोटिस किया उनके बैंक से ट्रांजेक्‍शन हुई है. उनके अकाउंट से 16 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. पहले तो मुझे याद नहीं आया कि मैंने क्‍या शॉपिंग की है और कहां ये पैसे खर्चे हैं. लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मेरा बैंक अकाउंट हैक हुआ है.

ट्रांजेक्‍शन के मुताबिक पैसे सैन फ्रांसिस्‍को में ट्रांसफर हुए हैं. उन्‍होंने अपना अकाउंट ब्‍लॉक करवा दिया है और बैंक को इसकी सूचना दे दी है.

LIVE TV