मुंशी प्रेमचंद के आलेख का वर्णन कर राहुल ने दिया लोगों को ज्ञान

नई दिल्ली| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को 20वीं शताब्दी की शुरुआत के सबसे प्रमुख व लोकप्रिय लेखकों में से एक मुंशी प्रेमचंद के आलेख के एक अंश का उदाहरण देते हुए कहा कि सांप्रदायिकता हमेशा संस्कृति की दुहाई देती है।

rahul gandhi

प्रेमचंद को सम्मान देते हुए राहुल ने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा, “सांप्रदायिकता सदैव संस्कृति की दुहाई दिया करती है उसे अपने असली रूप में निकलने में शायद लज्जा आती है, इसलिए वह उस गधे की भांति, जो सिंह की खाल ओढ़कर जंगल में जानवरों पर रौब जमाता फिरता था, संस्कृति का खोल ओढ़कर आती है।”

राहुल का संदर्भ प्रेमचंद द्वारा सांप्रदायिकता और संस्कृति पर एक संक्षिप्त आलेख का एक अंश था जिसे मूल रूप से वर्ष 1934 में लिखा गया था।

यह भी पढ़े: कौन है गोल्डन बाबा, जाने इनके पीछे लगी पुलिस की कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था का राज

राहुल गांधी इससे पहले भी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर तंज कसने के लिए फिल्म, गीत और डॉयलाग्स का इस्तेमाल कर चुके है। हाल ही में कुछ दिन पहले ही राहुल ने संसद में पीएम मोदी को भ्रष्टाचारियों का भागीदार कहा था लेकिन दूसरों के राजनीतिक प्रहार को अपना हथियार बनाकर हमला करने वालें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उल्टा कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करने में कामयाबी हासिल की थी।

LIVE TV