UP में अब डेंगू और वायरल बुखार से हो रही मौतें, अस्पतालों में बेड फुल, स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त

उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार भले ही धीमी पड़ गई हो लेकिन डेंगू और वायरल बुखार का कहर जारी है। इसके सबसे ज्यादा मामले फिरोजाबाद में देखने को मिल रहे हैं। यहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में यहां की स्वास्थ्य सेवाएं भी चरमरा गई है। अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैं। जिससे मरीजों को वापस कर दिया जा रहा है। यह वायरल सबसे ज्यादा बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है। इससे बच्चों के वार्ड पूरी तरफ से फुल हो चुके हैं।

Uttar Pradesh: Dengue Deaths Climb To 60 In Uttar Pradesh As 2 More Die

फिरोजाबाद जनपद में हालातों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ग्रामीण इलाकों में बने छोटे-छोटे क्लिनिक में इससे संक्रमित बच्चें पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीजों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। वहीं, इन लंबी कतारों को देख डॉक्टर भी भयभीत है और वह घर पर ही जाकर लोगों का इलाज कर रहे हैं।

After Firozabad, Lucknow, Delhi and Noida report surge in viral fever cases  in children

बता दें कि सिर्फ फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल बुखार के 12,000 से अधिक मरीज हैं।जबकि इससे करीब 151 लोगों की मौत हो चुकी है। 450 से अधिक बच्चें इसकी चपेट में आ चुके हैं जो अस्पताल में भर्ती हैं। फिरोजाबाद के अलावा अन्य जिलों में भी इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं बात अगर राजधानी लखनऊ की करें तो यहां बुखार की चपेट में बच्चें सबसे अधिक हैं। जिसकी संख्या लगातार बढ़ रही है। आलम यह है कि अस्पतालों में बेड फुल होने की कगार पर हैं। डॉक्टरों का कहना है कि इन बच्चों को बुखार के साथ उल्टी और दस्त आ रहे हैं।

UP: 12 more children die of mystery fever in Firozabad district; toll hits  68 in a week | Agra News - Times of India

मथुरा

उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। सीएमओ रचना गुप्ता ने बताया, ज़िले में इस समय डेंगू है। जांच कराई जा रही है। सभी से अपील है कि सरकारी अस्पताल में ही भर्ती हों। अभी तक 287 मरीज चिन्हित हुए थे लेकिन डेंगू से किसी के मौत की सूचना नहीं है।

प्रयागराज

वहीं, प्रयागराज ज़िले में इस वक़्त 97 डेंगू के मामले हैं। जिसमें से 9 मरीज़ भर्ती है और 16 सक्रिय मामले हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 27 और शहरी क्षेत्र में 67 डेंगू के मामले हैं। डेंगू से हमारे यहां अब तक कोई मृत्यु नहीं हुई है। यह जानकारी प्रयागराज के CMO नानक सरन ने दी है।

गाज़ियाबाद

गाज़ियाबाद में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। गाज़ियाबाद के CMO ने बताया, गाज़ियाबाद में इस वक़्त डेंगू के 21 मामले हैं। 1 मरीज़ सरकारी अस्पताल और 20 ज़िले के विभिन्न निजी अस्पतालों में भर्ती है। रोज़ 4-5 डेंगू के मरीज़ आ रहे हैं।

LIVE TV