लोकतंत्र बचाओ मोर्चा ने कहा उत्तर प्रदेश में लग चुका है अघोषित आपातकाल

मुरादाबाद। लोकतंत्र बचाओ मोर्चा (लोबमो) ने उत्तर प्रदेश के 50 जनपदों में सरकारी राशन विक्रेताओं के विरुद्ध वस्तु अधिनियम 1955 व 420 आईपीसी व अन्य धाराओं में कार्रवाई के खिलाफ यहां सोमवार को कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया।

lobmo

लोबमो ने जनता का उत्पीड़न तत्काल बंद करने का आह्वान करते हुए राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा। कहा गया कि उत्तर प्रदेश में अघोषित आपातकाल लग चुका है, इसलिए लोकतंत्र बचाओ मोर्चा 48 घंटे बाद इस मुद्दे को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ेगा।

मोर्चा के संस्थापक हाजी मोहम्मद इकबाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अघोषित आपातकाल लग चुका है, जिसका लोकतंत्र बचाओ मोर्चा काला दिवस मनाकर विरोध करता है।

यह भी पढ़े: भारत बंद के दौरान यहां रोकी गई ट्रेन, प्रदर्शनकारियों ने जमकर काटा बवाल

उन्होंने कहा कि घोटाला विभागीय अधिकारियों ने किया, कार्रवाई उन पर होनी चाहिए, लेकिन राशन डीलरों पर कार्रवाई कर योगी सरकार ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ की कहावत को सच कर रही है।

LIVE TV