अनशन पर बैठे ग्रमीणों ने जिलाधिकारी से की मांग ‘पानी दो या मौत दो’

रिपोर्ट- सूरज मौर्या 

हाथरस। गांव में पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए 23 दिन से अनशन कर रहे यूपी के हाथरस जिले के हसायन ब्लॉक के तीन गांवों के ग्रामीणों ने पानी दो या मौत दो के नारों के साथ आज 24 वें दिन जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और ऐलान किया कि अपनी मांग मनवाने के लिए जरुरत पड़ने पर वे 19 तारीख से आमरण अनशन भी करेंगे।

प्रदर्शन

यूपी के हाथरस जिले के मुख्यालय पर पीने के पानी के लिए प्रदर्शन करने आए ये प्रदर्शनकारी हाथों में पानी दो या मौत दो की तख्तियां लिए है और यही नारे भी लगा रहे है। दरअसल गांव में पीने लायक पानी की मांग को लेकर हसायन ब्लॉक के नगला मया ,राजनगर और महासिंघपुर गांवों के ये ग्रामीण पिछले 23 दिन से अपने गांव में अनशन कर रहे है और समस्या का हल न निकलने पर आज यह प्रदर्शन करने को मजबूर हुए है। प्रदर्शन में गांव की महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल है, हों भी क्यों न।

दरअसल इन गांवों में पानी पीने लायक नहीं है। यहां पानी खारा है पीने लायक पानी के लिए लोगो को गांव से कई किमी दूर लगे हेंडपंपो पर जाना पड़ता है जिनका पानी पीने लायक है। इस कारण से इन गांव में पीने के पानी की परेशानी है। ग्रामीणों का कहना है कि कई किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाने के लिए गांव की महिलाओं को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।

यह भी पढ़े: कलयुग में पैदा हुआ श्रवण कुमार, मां को भोलेनाथ के दर्शन कराने के लिए उठाई पालकी

ग्रामीण तो यह भी कह रहे है कि जब तक उनके यहां पीने के पानी का प्रोजेक्ट स्वीकृत नहीं होता है तब तक वे आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे और 19 तारीख से आमरण अनशन शुरू कर देंगे।

LIVE TV