हीरो इंडियन सुपर लीग-5 में आज जमशेदपुर से भिड़ेगी दिल्ली

नई दिल्ली| दिल्ली डायनामोज हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में आज अपने घर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आत्मविश्वास से भरी जमशेदपुर एफसी से भिड़ेगी। दिल्ली को छह मैचों में तीन ड्रॉ और इतनी ही हार मिली है। कोच जोसेफ गोम्बाउ की टीम अपने घर में पांचवां मैच खेलने उतरेगी जिसमें सिर्फ जीत ही उसके दिमाग में होगी।

मैच से पहले गोम्बाउ ने कहा, “जहां तक नंबर की बात है, हमारी कोशिश शीर्ष-4 में जगह बनाने की है। हमें अलग संयोजन तलाश करने की जरूरत है। यह ज्यादा दूर नहीं है। हम सिर्फ छह अंक दूर हैं, जो दो मैचों में हासिल किए जा सकते हैं। हमें इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।”
हीरो इंडियन सुपर लीग-5 में आज जमशेदपुर से भिड़ेगी दिल्ली
कोच रेने मेहलिक और अद्रिया कारमोना की संभावित वापसी से खुश होंगे। यह दोनों खिलाड़ी अपने पिछले घरेलू मैच में बीमारी के कारण नहीं खेले थे।

अगर दोनों खिलाड़ी मैच में उतरते हैं तो भी मेजबानों के लिए जमशेदपुर का सामना करना आसान नहीं होगा क्योंकि वह अपने पिछले मैच में एफसी गोवा को 4-1 से मात देकर आ रही है।

कोच ने कहा, “मैं जानता हूं कि जमशेदपुर एफसी अच्छी टीम है और उन्होंने गोवा जैसी टीम को मात दी है। वह शानदार फुटबाल खेलते हैं और शुरू से ही मैच जीतने की ललक दिखाते हैं, लेकिन हम पूरे तीन अंकों के साथ जाएंगे। हर मैच अलग होता है। मुझे उम्मीद है कि हम उन्हें हरा सकें।”

एफसी गोवा को जिस तरह से जमशेदपुर ने मात दी है उससे वह सातवें आसमान पर होगी।

कोच सीजर फेरांडो अपनी टीम में बदलाव से नहीं कतराते हैं वह जल्दी-जल्दी होने वाले मैचों के बाद भी अपनी टीम को ताजा रखते हैं।

फेरांडो ने कहा, “हम बदलाव करते हैं क्योंकि मैं अपने सभी खिलाड़ियों को प्रेरित रखना चाहता हूं। मैं अपने सभी खिलाड़ियों को प्रेरित देखना चाहता हूं, ताकि जब मैं अपने खिलाड़ी पर विश्वास जताऊं कि और मैदान पर भेजूं तो वह तैयार रहे। जब हम चार मैच लगातार खेलते हैं तब मैं अपनी टीम का मनोबल ऊंचा रखना चाहता हूं। यह सिक्का उछालने के जैसा है कई बार अच्छा तो कई बार बुरा।”

स्पेनिश कोच विपक्षी टीम के मुंह से जीत छीनने से नहीं कतराते हैं। यह सप्ताह के बीच में मिली जीत में देखा जा सकता है जहां उन्होंने विदेशी खिलाड़ियों से मिडफील्ड को भर दिया था।

मियामी हवाईअड्डे पर हमले की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

फेरांडो ने कहा, “दिल्ली इस समय काफी खतरनाक टीम है। उनके पास काफी अच्छे खिलाड़ी और कोच हैं। वह जीतना चाहते हैं और इसलिए यह अच्छा मैच होगा।”

जमशेदपुर के लिए पिछले मैच में मिशेल सोसाइराज ने शानदार फॉर्म का परिचय दिया था और अपनी ट्रांसफर फीस को सही ठहराया था। इस भारतीय खिलाड़ी ने अभी तक इस सीजन में तीन गोल किए हैं। वह जिस तरह से डिफेंडरों को छकाते हैं उनकी इस काबिलियत से दिल्ली को चिंतित रहना चाहिए।

पुलिस की इस पहल से पशुओं के कारण नहीं होगी दुर्घटना, आप भी जुड़े

क्या जमशेदपुर अपने अजेय क्रम को बरकरार रख पाएगा या दिल्ली वापसी करते हुए तीन अंक लेने में सफल रहेगा? रविवार को इसका पता एक दिलचस्प मुकाबले से चलेगा।

LIVE TV