दिल्ली नगर निगम में मचा बवाल, मेयर चुनाव से पहले आप-बीजेपी के बीच हुई ‘धक्कामुक्की’

दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर का चुनाव हो रहा है. सिविक सेंटर में डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के 6 सदस्यों का भी चयन किया जाएगा। इसको लेकर नगर निगम की कार्यवाही में जमकर हंगामा हुआ।

दिल्ली मेयर चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटिंग होनी है। वोटिंग से ठीक पहले सदन में जमकर हंगामा हुआ। ‘आप’ और बीजेपी के पार्षदों ने पीठासीन अधिकारी को ही घेर लिया और धक्कामुक्की के बीच माइक तक टूट गया। इसी के साथ, महिला पार्षदों के साथ भी धक्का मुक्की हुई। लिस ने बीच-बचाव किया। वहीं अब इस पूरे घटनाक्रम पर बीजेपी और ‘आप’ के तमाम दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस हंगामे को लेकर बीजेपी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “MCD में अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए और कितना गिरोगे भाजपा वालो! चुनाव टाले, पीठासीन अधिकारी की ग़ैरक़ानूनी नियुक्ति, मनोनीत पार्षदों की ग़ैरक़ानूनी नियुक्ति और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाना….अगर जनता के फ़ैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर चुनाव ही किसलिए?”

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ‘आप’ पर हमला बोला। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “49 से 134 होते ही AAP के पार्षदों ने शुरू की गुंडागर्दी.. धक्के मारना, लड़ना झगड़ना , कानून को न मानना ये ही सच है इस गुंडा पार्टी का.. केजरीवाल खुद अपने घर बुला कर अफसर और नेताओं को धमकाते और पिटवाते हैं तो उनके चेलों से और क्या उम्मीद कर सकते हैं.. #urbanNaxalAAP”

LIVE TV