Delhi: दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई अफसरों के हुए तबादले

देश की राजधानी दिल्ली में कई IAS अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल के आदेशों पर दिल्ली सरकार के कई अहम विभागों के प्रमुखों के तबादले किए गए हैं। दिल्ली सरकार के डीटीसी के एमडी से लेकर दिल्ली जल बोर्ड के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी , स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के सेक्रेटरी समेत अन्‍य कई सीनियर IAS अफसरों के ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली सरकार के जारी किए गए आदेशों के अनुसार, एलजी बैजल ने DTC के प्रबंध निदेशक और सीनियर आईएस अधिकारी विजय कुमार बिधुडी का ट्रांसफर कर दिया है। इसके अलावा IAS ब‍धुडी सीईओ जल बोर्ड के साथ-साथ यूटीसीएस के निदेशक सीईओ का भी ट्रांसफर किया गया है।

इससे पहले उत्तर प्रदेश में भी बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया था। यूपी में 14 आईपीएस अफसरों तबादला किया गया था। वहीं, पांच अगस्त को यूपी में 14 नए आईपीएस अधिकारियों की तैनाती भी की गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक गोरखपुर, दिनेश कुमार पी को पुलिस अधीक्षक की पोस्ट पर पीलीभीत भेजा गया है। राजकरन नैय्यर को समबद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक पद से हटाकर बलिया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

LIVE TV