दिल्ली महिला आयोग ने नेपाल से तस्करी कर लाई गईं 39 लड़कियों को बचाया

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्लू) ने कहा कि आयोग ने मानव तस्करी पीड़ित 39 नोपाली लड़कियों को बचाया है। आयोग ने कहा कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी जिसके बाद मंगलवार रात को दिल्ली के पहाड़गंज स्थित होटल ह्रदय से इन लड़कियों को बचा गया।

दिल्ली महिला आयोग

डीसीडब्लू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा, “यह छापेमारी पूरी रात चली और इसके लिए दिल्ली पुलिस ने सहायता मुहैया कराई थी। पूरे होटल में तस्करी कर लाई गई नेपाली लड़कियां मौजूद थी, जिन्हें खाड़ी देशों में भेजा जाना था।”

इसी तरह की समान घटना में पहले आयोग ने 18 महिलाओं को बचाया था जिसमें से दो बंगाल और बाकी की लड़कियां नेपाल की रहने वाली थी।

यह भी पढ़ेंः मोदी को 2019 में हराने के लिए दीदी बना रही हैं ‘रणनीति’, विपक्ष के दिग्गजों से करेंगी मुलाकात

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष मालीवाल ने ट्वीट कर कहा, “एक सप्ताह के भीतर तीन बचाव अभियानों में 73 नेपाली लड़कियों को मुनीरका, मैदान गड़ी और पहाड़गंज से बचाया गया है।”

उन्होंने कहा, “नेपाल की गरीब महिलाओं व लड़कियों का शोषण किया जा रहा है। सच में दिल्ली धीरे-धीरे विश्व की तस्करी की राजधानी बनती जा रही है।”

LIVE TV