CM केजरीवाल बोले- मैं जो कहता हूं…वो करता हूं , उत्तराखंड में 300 यूनिट मुफ़्त बिजली देने का ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को उत्तराखंड के हल्द्वानी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आगामी उत्तराखंड चुनाव को लेकर कई बड़े ऐलान किए। उत्तराखंड में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा, अगर आम आदमी पार्टी की सरकार यहां बनेगी तो 300 यूनिट मुफ़्त बिजली दी जाएगी। साथ ही पुराने बिजली के बिल माफ़ किया जाएगा। इतना ही नहीं प्रदेशवासियों को 24 घंटे बिजली दी जाएगी। मैं जो कहता हूं वो करता हूं। हमने कहा मुफ़्त बिजली देंगे..तो देंगे।

Very 'important' announcement tomorrow: Arvind Kejriwal on visit to  Uttarakhand | Latest News Delhi - Hindustan Times

सीएम केजरीवाल ने कहा, हमारी सरकार बनने के 6 महीने के अंदर 1 लाख सरकारी नौकरियां तैयार की जाएगी, उत्तराखंड के बच्चों के लिए एक जॉब पोर्टल बनाया जाएगा और यहां के लोगों के लिए रोज़गार और पलायन मंत्रालय बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो उत्तराखंड के सभी बेरोज़गार के लिए रोज़गार मुहैया कराया जाएगा। जब तक उस बेरोज़गार को रोजगार नहीं मिलता तब तक हर परिवार से एक युवा को 5,000 रुपए महीना दिया जाएगा। सरकारी और निजी में 80 प्रतिशत नौकरियां उत्तराखंड के बच्चों के लिए रिज़र्व की जाएगी।

LIVE TV