बच्ची से दुष्कर्म मामला : सेना ने सड़क से प्रदर्शनकारियों को हटाने का दिया निर्देश

बीते दो दिनों से दिल्ली कैंट क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन के कारण हो रही परेशानी और सुरक्षा की चिंता जताते हुए सेना ने दिल्ली पुलिस से तत्काल सड़क खाली करवाने को कहा है। प्रदर्शन के कारण आवाजाही में परेशानी के अलावा सेंट्रल व्हीकल डिपो, लॉजिस्टिक इकाईयों के आस-पास रहने वाले सैनिकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सागरपुर और दिल्ली कैंट को जोड़ने वाले फ्लाईओवर बंद होने के कारण पश्चिमी दिल्ली से दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

आपको बता दें कि नांगल राया क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वालों से भी पत्र में कहा गया है कि प्रदर्शन स्थल पर स्थानीय लोगों के साथ ही बाहरी लोग भी जमा हो रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले ऐसी परिस्थितियों को लेकर चिंता जताई गयी है। इसी से साथ सुरक्षा के लिहाज से खतरे की आशंका जताते हुए सड़क से प्रदर्शनकारियों को हटाने को कहा गया है। यह इसलिए कहा गया है जिससे सैन्य इकाईयों के कार्य में या कर्मियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

‘महिलाएं आनंद की वस्तु’ पर हाईकोर्ट ने जताई नराजगी, बढ़ती इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए मजबूत ढांचा तैयार करने का निर्देश

LIVE TV