विज्ञापन दिखाने पर रक्षा मंत्री हुईं आग बबूला, दूरदर्शन को सुनाई खरी खोटी

नई दिल्ली। दूरदर्शन चैनल पर हर साल त्यागराज आराधना फेस्‍टिवल का डायरेक्‍ट टेलि‍कास्‍ट किया जाता है। हाल ही में दो दिन पहले हुए इस फेस्‍टिवल के टेलिकास्‍ट के दौरान दूरदर्शन ने कुछ ऐसा कर डाला, जिसकी वजह से उन्‍हें रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के गुस्‍से का शिकार होना पड़ गया।

जनवरी से फरवरी के दौरान तमिलनाडु के तिरूवैयारू में तेलुगू संत त्यागराज के सम्मान में संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। दूरदर्शन इसे हर साल टेलिकास्‍ट करता है। इस एक हफ्ते के फेस्टिवल में दुनिया भर के अलग-अलग कर्नाटक के म्‍यूजिक डायरेक्‍टर एक स्‍टेज पर एकजुट होते हैं।

इस बार भी फेस्‍टिवल का डायरेक्‍ट टेलिकास्‍ट हुआ। फेस्‍टिवल के डायरेक्‍ट टेलिकास्‍ट के बीच में रोकने की वजह से दूरदर्शन को सीतारमण के गुस्‍से का शिकार होना पड़ा। असल में दूरदर्शन ने ये टेलिकास्‍ट विज्ञापन की वजह से बीच में रोक दिया था। इस पर सीतारमणने ट्वीट कर खरी खोटी सुनाई।

यह भी पढ़ें: शाहरुख का एहसान चुकाएंगे सलमान, ‘जीरो’ से लाएंगे प्‍लस में!

दूरदर्शन के इस कदम को उन्‍होंने विचारशून्य और असंवेदनशील बता डाला। हालांकि इस हरकत से पहले उन्‍होंने फेस्‍टिवल के टेलिकास्‍ट के लिए दूरदर्शन चैनल को धन्‍यवाद कहा था।

 

 

LIVE TV