‘काला’ के लिए नहीं बीत रही काली रात, करोड़ों के केस में फंसी फिल्‍म

मुंबई। रजनीकांत की फिल्म ‘काला करिकालन’ की मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। पहले किसी न किसी वजह से फिल्म बार बार पोस्‍टपोन होती रही। बहुत मुश्‍किलों का सामना करने के बाद अब जब फिल्‍म रिलीज होने वाली है तो ये कानूनी पचड़े में फंस गई है। फिल्‍म काला पर केस हो गया है।

काला पर केस

खबरों के मुताबिक फिल्म काला करिकालन पर मानहानि का केस हो गया है। मुंबई के एक पत्रकार जवाहर नाडर ने रजनीकांत की फिल्म काला करिकालन के मेकर्स पर केस ठोंका है। नाडर के मुताबिक फिल्‍म की कहानी में रजनीकांत का किरदार असल जिंदगी में उनके पिता से प्रभवित है, जिसे निगेटिव दिखाया जा रहा है।

काला के खिलाफ हुई मा‍नहानि की शिकायत के पन्‍नों की तस्‍वीरें सामने आई हैं। ये शिकायत तीन पन्‍नों की है। इसमें मेकर्स से मांफी मांगने की मांग करते हुए नाडर ने हर्जाने के तौर पर 101 करोड़ रुपये की भी मांग की है।

बता दें, अप्रैल से टल रही यह फिल्‍म दो दिन बाद 7 जून को रिलीज होने वाली है। हालांकि इस मान‍हानि के केस के अलावा भी फिल्‍म के आगे एक और बड़ी मुसीबत फन फैलाए खड़ी है।

फिल्‍म को कर्नाटक में बैन कर दिया गया है। काला कर्नाटक में रिलीज नहीं हो पाएगी। वहां चल रहे कावेरी विवाद की वजह से इसे बैन किया गया है। कुछ समय पहले अपनी बात सामने रखते हुए रजनीकांत ने कावेरी नदी से तमिलनाडु को मिलने वाले पानी की मात्रा को कम करने वाले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर निराशा जताई थी। उन्‍होंने बोला था कि इस पर राज्य सरकार को समीक्षा याचिका दायर करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: रणवीर पर टूटा दुखों का पहाड़, संभलने में लग जाएगा वक्त

रजनीकांत के इस बयान से असंतुष्‍ट होने के बाद KFCC (कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स)  ने कर्नाटक में उनकी फिल्‍म काला पर बैन लगा दिया है।

बता दें, रजनीकांत की इस फिल्‍म को उनके ही दामाद धनुष प्रोड्यूस कर रहे हैं।

काला पर केस

काला पर केस

 

काला पर केस

LIVE TV